ETV Bharat / state

बालोद : व्यापारी को चाकू से गोदा, तीन आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Mar 12, 2021, 6:49 PM IST

बालोद में बीती रात विवाद में एक व्यापारी पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

officers posted on the streets
आला अधिकारी सड़कों पर तैनात

बालोद: बीती रात बस स्टैंड के पास नगर के व्यवसायी सम्यक जैन पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

छेड़खानी से जुड़ा मामला

पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुलभ शौचालय के पास आकर अक्सर बैठा करते थे. इस दौरान आने-जाने वाली लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी किया करते थे. जिसका विरोध व्यवसायी सम्यक जैन ने किया था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात आरोपियों ने व्यवसायी पर हमला कर दिया.

बालोद: नगर पालिका ने गंजपारा को बना डाला अस्थाई डंपिंग यार्ड, कचरे और धुंए से परेशान रहवासी

तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी दानिश खान के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों जिसमें अनीश खान और सौरव यादव शामिल हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109 धारा 354 पॉक्सो एक्ट, एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया है.

बालोद: बीती रात बस स्टैंड के पास नगर के व्यवसायी सम्यक जैन पर कुछ युवकों ने चाकू से हमला कर दिया. हमले के बाद घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

छेड़खानी से जुड़ा मामला

पूरा मामला छेड़खानी से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी सुलभ शौचालय के पास आकर अक्सर बैठा करते थे. इस दौरान आने-जाने वाली लड़कियों और महिलाओं से छेड़खानी किया करते थे. जिसका विरोध व्यवसायी सम्यक जैन ने किया था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार की रात आरोपियों ने व्यवसायी पर हमला कर दिया.

बालोद: नगर पालिका ने गंजपारा को बना डाला अस्थाई डंपिंग यार्ड, कचरे और धुंए से परेशान रहवासी

तीन आरोपी गिरफ्तार
बालोद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी दानिश खान के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही दो अन्य आरोपियों जिसमें अनीश खान और सौरव यादव शामिल हैं. तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 109 धारा 354 पॉक्सो एक्ट, एसटी-एससी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर दिया है.

Last Updated : Mar 12, 2021, 6:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.