बालोद : बालोद जिला प्रशासन शिक्षा के क्षेत्र में एक नया नवाचार कर रहा है. यहां 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षा में 85 प्रतिशत अंक लाने वाले बच्चों को सरकार की ओर से फ्री नीट और जेई (Free coaching of JEE NEET for class 12th children in Balod) की कोचिंग क्लास दी जाएगी. इसके लिए विद्यालयों से 85 प्रतिशत अंक लाने वाले संभावित बच्चों की लिस्ट मंगाई जा रही है. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यह सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद किसी भी बच्चे को जेईई और नीट की तैयारी के लिए दूसरे जिले जाने की विवशता नहीं होगी. साथ ही उन्हें भारी भरकम खर्च से भी मुक्ति मिलेगी.
बोर्ड परीक्षा के बाद शुरू होगी कोचिंग क्लासेस
जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास कुमार बघेल ने बताया कि 12वीं बोर्ड की परीक्षा के बाद तुरंत ऐसे बच्चों के लिए जेईई और नीट का प्रशिक्षण शुरू कर दिया जाएगा. अभी हम परीक्षा तक किसी भी बच्चे को डिस्टर्ब नहीं करेंगे. अभी किसी बच्चे को बाहर जाने की विवशता नहीं होगी. इसको लेकर सूची तैयार की जा रही है.
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू, 27 हजार परीक्षार्थी शामिल
लड़कियों को मिलेगा लाभ
इस नवाचार से खासतौर पर ऐसी होनहार लड़कियों को भी लाभ मिलेगा, जो बाहर जाने से कतराते हैं. जिन छोट-छोटी जगहों पर ऐसी परीक्षा की तैयारियों के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध नहीं है, वहां की बच्चियां भी अब इसका लाभ ले सकेंगी.