बालोदः जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. कोरोना मरीज को एम्स रेफर किया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार पहला मरीज जो डोंडी विकासखंड से मिला था, उसके प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आने के बाद यह दूसरा मरीज मिला है.
दूसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज राजहरा का निवासी बताया जा रहा है, यह मरीज भी बाहर काम करने गया था. मरीज कि उम्र लगभग 21 साल बताई जा रही है.
एम्स रायपुर के लिए मरीज रेफर
विभाग को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, जिला प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया और पुलिस के आला अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के महामारी विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे गए और जिले के क्वॉरेंटाइन सेंटर से मरीज को रायपुर एम्स ले जाया गया.
स्वास्थ्य अमले की टीम मौके पर मौजूद
मरीज के प्राइमरी कॉन्टेक्ट्स को स्वास्थ विभाग की ओर से खंगाला जा रहा है. मौके पर राजस्व विभाग के साथ ही, पुलिस विभाग की टीम भी मौजूद है. पूरी सुरक्षा के साथ हैं एम्स भेजा गया है. मरीज के पास पीपीई किट के साथ टीम तैनात है. एम्स भेजने के साथ ही जिले में आवश्यक बैठक भी बुलाई गई है, क्योंकि जिले से अब तक 2 मरीज मिले हैं. इसलिए यह बैठक रखी गई है. बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में चर्चा की होने की संभावना जताई जा रही है.
पढ़ेंः-बालोद में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब कुल 11 एक्टिव केस
बता दें छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 67 मरीज पाए जा चुके हैं , जिनमें से 56 मरीज रिकवर कर चुके हैं. वहीं अभी प्रदेश में 11 एक्टिव मरीज हैं , जिनमें से जिले के दो मरीज हैं.