ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले 10 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

कोलकाता से आए कोरोना पॉजिटिव व्यापारी के संपर्क में आए 10 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

covid 19
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 4:40 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:37 PM IST

बालोद: शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क है. पॉजिटिव मरीज शहर के व्यस्ततम जवाहर पारा क्षेत्र में मिला था जो कि कोलकाता से आया हुआ एक फेरी व्यापारी था. जिला प्रशासन ने व्यापारी को असपताल में दाखिल कर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही व्यापारी के संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल को जांच के लिए जगदलपुर चिकित्सालय भेजा गया था, जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

कंटेनमेंट जोन में संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान एक क्यक्ति की मौत हो गई थी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: धमतरी: कंटेनमेंट जोन में रखी जा रही कड़ी निगरानी

गांव में दहशत का माहौल

जिला मुख्यालय होने के साथ अन्य विकास खंड एवं ग्रामीण अंचलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन बालोद शहर की सबसे सुरक्षित माना जा रहा था. यहां एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था. वहीं अचानक व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव के लोग डरे हुए थे.

कंटेनमेंट जोन के नियम

मंगलवार को 4 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 है. बता दें कि कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे.कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरहर का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

बालोद: शहर में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन सतर्क है. पॉजिटिव मरीज शहर के व्यस्ततम जवाहर पारा क्षेत्र में मिला था जो कि कोलकाता से आया हुआ एक फेरी व्यापारी था. जिला प्रशासन ने व्यापारी को असपताल में दाखिल कर इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही व्यापारी के संपर्क में आए 10 लोगों के सैंपल को जांच के लिए जगदलपुर चिकित्सालय भेजा गया था, जहां सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

कंटेनमेंट जोन में संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. इस दौरान एक क्यक्ति की मौत हो गई थी सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था. रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया.

पढ़ें: धमतरी: कंटेनमेंट जोन में रखी जा रही कड़ी निगरानी

गांव में दहशत का माहौल

जिला मुख्यालय होने के साथ अन्य विकास खंड एवं ग्रामीण अंचलों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिले थे, लेकिन बालोद शहर की सबसे सुरक्षित माना जा रहा था. यहां एक भी मरीज कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया था. वहीं अचानक व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव के लोग डरे हुए थे.

कंटेनमेंट जोन के नियम

मंगलवार को 4 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौट गए हैं. जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 3 है. बता दें कि कंटेनमेंट जोन की सभी दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान अगले आदेश तक बंद रहेंगे.कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के जरिए आवश्यक सामानों की आपूर्ति की जा रही है. कंटेनमेंट जोन में किसी भी तरहर का आना-जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.