बालोद: बालोद के गुरूर थाना क्षेत्र से बड़ी घटना सामने आई है. यहां पुराने बोरवेल के पाइप को निकालने का काम किया जा रहा था. इसके लिए जेसीबी से गड्ढा किया जा रहा था. इस गड्ढे में जमीन धंसने की घटना हुई. जिसमें तीन मजदूर दब गए. दो मजदूर वापस सुरक्षित निकलने में कामयाब हो गए. लेकिन एक मजदूर जमीन में दबा रह गया. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई. जिला प्रशासन को घटना की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर SDRF की टीम पहुंचे. उसके बाद मजदूर के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया
कैसे हुआ हादसा ( Balod Laborer Dies) : गुरुर थाना क्षेत्र के ग्राम खैरडिग्गी में यह हादसा हुआ है. यहां पुराने खोदे गए बोर की मशीन और पाइप को निकालने के लिए जेसीबी से 35 फीट गड्ढा खोद गया था. इस दौरान तीन मजदूर गढ्ढे के अंदर दाखिल हुए थे. तभी जमीन के धंसने से मलबे में तीनों मजदूर दब गए. हादसे के दौरान दो मजदूर सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे. लेकिन एक मजदूर वहीं दबा रह गया जिससे उनकी मौत हो गई.
रेस्क्यू कर निकाला गया मजदूर का शव: हादसे के बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्ग कंट्रोल रूम से एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी. उसके बाद घटनास्थल पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. लगातार 08 घंटे की रेस्क्यू और कड़ी मशक्कत के बाद डेड बॉडी को बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले किया गया. लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है.
"घटना की जानकारी जैसे मिली पुलिस और प्रशासन संयुक्त रूप से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. रात लगभग 2 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चला. जिसके बाद शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया." - धनेश्वर साहू, एएसआई, थाना गुरुर
मामले की जांच में जुटी पुलिस: पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है. पहली नजर में मामला जमीन धंसने का बताया जा रहा है. डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से शव का पोस्टमार्टम नहीं किया जा सका है. फिलहाल शव को जिला चिकत्सालय में रखा गया है. मृतक का नाम रामकुमार पोया उम्र 36 वर्ष बताया जा रहा है.