बालोद: जिले में दो गांव के लोगों के बीच मनरेगा के काम और सीमा विवाद को लेकर मारपीट हुई है, घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पेवरो और घोघोपुरी के बीच काम चल रहा था, इसी दौरान सीमा विवाद को लेकर झड़प शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. सूत्रों कि मानें, तो घोघोपुरी के पेवरो की सीमा पर खनन हो रहा था. जिससे यह विवाद बढ़ गया.
अज्ञात लोगों ने की मिक्चर मशीन के साथ छेड़खानी
दो गांव के बीच मजूदर काम कर रहे थे. वहीं मिक्चर मशीन रखी थी, कुछ अज्ञात लोगों ने मिक्चर मशीन से डीजल निकाल कर उसमें केरोसिन डाल दिया था.
पढ़ें- रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज
घायलों का इलाज जारी
गांववालों ने एक दूसरे पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिसमें से पेवरों के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को चोट आई है. जिसके बाद फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज
बता दें कि घायलों में रामेश्वरी ठाकुर और शोहदरा बाई को ज्यादा चोट आई है. वहीं ग्राम पटेल को सीने पर ढेले से वार किया गया है, जबकी खिलेंद्र कुमार को पैरों पर चोट आई है. फिलहाल ज्यादा भीड़ होने से मारने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में किया जा रहा है.