ETV Bharat / state

बालोद: मनरेगा के काम के दौरान दो गुटों में झड़प, 50 लोग घायल

सीमा विवाद को लेकर दो गांव के बीच हुई झड़प में 50 लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

50 injured during manrega workes
मनरेगा कार्य के दौरान दो गांव में झड़प
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:39 PM IST

बालोद: जिले में दो गांव के लोगों के बीच मनरेगा के काम और सीमा विवाद को लेकर मारपीट हुई है, घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पेवरो और घोघोपुरी के बीच काम चल रहा था, इसी दौरान सीमा विवाद को लेकर झड़प शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. सूत्रों कि मानें, तो घोघोपुरी के पेवरो की सीमा पर खनन हो रहा था. जिससे यह विवाद बढ़ गया.

मनरेगा के काम के दौरान दो गुटों में झड़प

अज्ञात लोगों ने की मिक्चर मशीन के साथ छेड़खानी

दो गांव के बीच मजूदर काम कर रहे थे. वहीं मिक्चर मशीन रखी थी, कुछ अज्ञात लोगों ने मिक्चर मशीन से डीजल निकाल कर उसमें केरोसिन डाल दिया था.

50 injured during manrega workes
मजदूर हुए घायल
50 injured during manrega workes
मजदूरों ने बंद किया काम

पढ़ें- रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज


घायलों का इलाज जारी

50 injured during manrega workes
मनरेगा कार्य के दौरान दो गांव में झड़प

गांववालों ने एक दूसरे पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिसमें से पेवरों के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को चोट आई है. जिसके बाद फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

बता दें कि घायलों में रामेश्वरी ठाकुर और शोहदरा बाई को ज्यादा चोट आई है. वहीं ग्राम पटेल को सीने पर ढेले से वार किया गया है, जबकी खिलेंद्र कुमार को पैरों पर चोट आई है. फिलहाल ज्यादा भीड़ होने से मारने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में किया जा रहा है.

बालोद: जिले में दो गांव के लोगों के बीच मनरेगा के काम और सीमा विवाद को लेकर मारपीट हुई है, घटना में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत पेवरो और घोघोपुरी के बीच काम चल रहा था, इसी दौरान सीमा विवाद को लेकर झड़प शुरू हुई, जो धीरे-धीरे मारपीट में तब्दील हो गई. सूत्रों कि मानें, तो घोघोपुरी के पेवरो की सीमा पर खनन हो रहा था. जिससे यह विवाद बढ़ गया.

मनरेगा के काम के दौरान दो गुटों में झड़प

अज्ञात लोगों ने की मिक्चर मशीन के साथ छेड़खानी

दो गांव के बीच मजूदर काम कर रहे थे. वहीं मिक्चर मशीन रखी थी, कुछ अज्ञात लोगों ने मिक्चर मशीन से डीजल निकाल कर उसमें केरोसिन डाल दिया था.

50 injured during manrega workes
मजदूर हुए घायल
50 injured during manrega workes
मजदूरों ने बंद किया काम

पढ़ें- रायपुर: राजकुमार कॉलेज के अकाउंट से 49 लाख रुपए निकालने की कोशिश, केस दर्ज


घायलों का इलाज जारी

50 injured during manrega workes
मनरेगा कार्य के दौरान दो गांव में झड़प

गांववालों ने एक दूसरे पर फावड़ा से हमला कर दिया, जिसमें से पेवरों के कम से कम 20 से 25 व्यक्तियों को चोट आई है. जिसके बाद फौरन पुलिस को घटना की सूचना दी गई, पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा इलाज

बता दें कि घायलों में रामेश्वरी ठाकुर और शोहदरा बाई को ज्यादा चोट आई है. वहीं ग्राम पटेल को सीने पर ढेले से वार किया गया है, जबकी खिलेंद्र कुमार को पैरों पर चोट आई है. फिलहाल ज्यादा भीड़ होने से मारने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.