बालोद : जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. कुल 41 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए थे, जिनमें से 39 अब ठीक हो चुके हैं. जिले में अब एक्टिव केस की संख्या केवल 2 है. यह जिले के लिए अच्छी खबर है.
जिले के कोरोना संक्रमित मरीज जल्दी-जल्दी रिकवर कर रहे हैं. जिला प्रशासन की ओर से भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. कलेक्टर खुद क्वॉरेंटाइन सेंटरों का दौरा कर रहे हैं. वहीं वर्तमान में कोरोना जांच की लगभग 150 रिपोर्ट आनी बाकी है.
पढ़ें:-SPECIAL: लॉकडाउन से थर्ड जेंडर की जिंदगी बदहाल, खाने के पड़े लाले
व्यवस्था धीरे-धीरे पटरी पर आने लगी
जिले में जितने भी संक्रमित मरीज पाए गए थे, वे सभी प्रवासी मजदूर थे. इन्हें जिले में प्रवेश के साथ ही क्वॉरेंटाइन किया गया था और सैम्पल लेकर भेजा गया था. वर्तमान में बालोद जिले में केवल दो ही एक्टिव केस हैं, जिसे लेकर जिला प्रशासन भी उम्मीद लगा रहा है कि जल्द ही ये मरीज भी ठीक होकर अपने घर को लौट आएंगे. 2 दिन पहले ही 11 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई थी, जिसके बाद से कुल 39 मरीज अब ठीक हो चुके हैं. जिले में धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आने लगी है.
कलेक्टर खुद कर रहे क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण
बालोद कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पदभार संभालने के साथ ही क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण करना शुरू कर दिया था. जिला प्रशासन की ओर से क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में रह रहे मजदूरों को आयुर्वेदिक काढ़ा भी पिलाया जा रहा था, ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हो. शायद इसी का परिणाम है कि जिले के मरीज अब जल्दी-जल्दी रिकवर हो रहे हैं.