ETV Bharat / state

बालोद: एक ही दिन में मिले 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कोविड सेंटर में नहीं है जगह

author img

By

Published : Aug 19, 2020, 12:09 AM IST

बालोद जिले में 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. सभी मरीजों की पहचान जिले के अलग-अलग इलाकों हुई हैं. फिलहाल प्रशासन मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री खंगाल रही है.

Balod Corona update
बालोद में 33 कोरोना मरीज मिले

बालोद: जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिले में कुल 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. जिले का कोविड 19 केयर सेंटर भी अब फुल चुका है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने लाइवलीहुड कॉलेज में कोविड केयर यूनिट की स्थापना की है.

मंगलवार को मिले सभी मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों से पाए गए हैं. गुंडरदेही ब्लॉक से ग्राम अर्जुन्दा टिकरी, बालोद ब्लाक में ग्राम तमोरा, बोरी खपरी, सोंहतरा, चिराई गोड़ी, भेड़िया नवागांव, अंगारी, परसाही, निपानी में मरीज मिले हैं. डौंडीलोहारा ब्लॉक में सहगांव, खेरथा बाजार, धुमा टोला में मरीज मिले हैं. गुरुर ब्लॉक में धनोरा और 14वी बटालियन धनोरा से मरीज मिले हैं. डौंडी ब्लॉक से ग्राम ढोर्रीठेमा, मड़ियाकट्टा, पेंड्री, मंगल तराई से मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है, कुछ मरीजों की उम्र 50, 60 और 64 साल तक है. 31 पुरुष और 2 महिला मरीज मिले हैं.

लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी

जिले में 33 नए संक्रमितों के मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 117 हो गई है. वर्तमान में बने कोविड केयर सेंटर के 10 बिस्तर भी भर चुके हैं. नए मरीजों को लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

मरीजों की खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री

मंगलवार को मिले सभी मरीजों की जिला प्रशासन ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुट गया है. बता दें, गांव-गांव में जितने भी डॉक्टर, दुकानदार और ड्राइवर हैं, उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

बालोद: जिले में कोरोना तेजी से फैल रहा है. मंगलवार को जिले में कुल 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से जिले में हड़कंप मच गया है. जिले का कोविड 19 केयर सेंटर भी अब फुल चुका है. ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने लाइवलीहुड कॉलेज में कोविड केयर यूनिट की स्थापना की है.

मंगलवार को मिले सभी मरीज जिले के अलग-अलग इलाकों से पाए गए हैं. गुंडरदेही ब्लॉक से ग्राम अर्जुन्दा टिकरी, बालोद ब्लाक में ग्राम तमोरा, बोरी खपरी, सोंहतरा, चिराई गोड़ी, भेड़िया नवागांव, अंगारी, परसाही, निपानी में मरीज मिले हैं. डौंडीलोहारा ब्लॉक में सहगांव, खेरथा बाजार, धुमा टोला में मरीज मिले हैं. गुरुर ब्लॉक में धनोरा और 14वी बटालियन धनोरा से मरीज मिले हैं. डौंडी ब्लॉक से ग्राम ढोर्रीठेमा, मड़ियाकट्टा, पेंड्री, मंगल तराई से मरीज मिले हैं. सभी मरीजों की उम्र 25 से 40 साल के बीच है, कुछ मरीजों की उम्र 50, 60 और 64 साल तक है. 31 पुरुष और 2 महिला मरीज मिले हैं.

लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी

जिले में 33 नए संक्रमितों के मिलने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 117 हो गई है. वर्तमान में बने कोविड केयर सेंटर के 10 बिस्तर भी भर चुके हैं. नए मरीजों को लाइवलीहुड कॉलेज में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

मरीजों की खंगाली जा रही ट्रेवल हिस्ट्री

मंगलवार को मिले सभी मरीजों की जिला प्रशासन ट्रेवल हिस्ट्री निकालने में जुट गया है. बता दें, गांव-गांव में जितने भी डॉक्टर, दुकानदार और ड्राइवर हैं, उन सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.