बालोद: जिले में बुधवार को दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. दोनों मजदूर बहार से जिले में आए हैं. दोनों मजदूरोंं के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी AIIMS प्रबंधन ने ट्वीट के जरिए दी है. दो नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अब बालोद का प्रशासनिक अमला लगातार सतर्कता बरत रहा है.
जानकारी के अनुसार 2 नए संक्रमित मरीज महाराष्ट्र के मुंबई से लौटे थे, जिन्हें डौंडी के क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. जिसके बाद बुधवार को AIIMS ने ट्वीट कर इनके पॉजिटिव होने की पुष्टि की है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर में मौजूद 46 मजदूर
बालोद के क्वॉरेंटाइन सेंटर में अभी भी 46 मजदूरों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. जिसमें डौंडी, लोहारा के अलग-अलग विकासखंडों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मजदूर शामिल हैं.
पढ़ें- छत्तीसगढ़: 8 नए मरीज मिले, पॉजिटिव 109, एक्टिव 50
अब बालोद जिले में बुधवार को संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 13 हो चुकी है. इसी के साथ छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 110 हो चुकी है, जिसमें 51 एक्टिव केस शामिल हैं. वहीं 59 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर वापस जा चुके हैं.
छत्तीसगढ़ में बुधवार को अब तक कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं. इसमें 2 बालोद, 2 बलौदाबाजार और 2 रायगढ़ से शामिल हैं. इसके अलावा सरगुजा का भी एक मरीज मिला है. राजनांदगांव में डिप्टी कलेक्टर का ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है. लक्षण दिखने के बाद जांच की गई थी. सीएमएचओ मिथिलेश साहू चौधरी ने मामले की पुष्टि की है. मरीज को राजनांदगांव स्थित कोविड- 19 हॉस्पिटल लाया गया है.