बालोद: 102 महतारी एक्सप्रेस जिसपर छत्तीसगढ़ सरकार कभी दंभ भरा करती थी, आज इस योजना का दम निकल गया है. खराब वाहनों के कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इन दिनों आपातकालीन सेवाओं का हाल बेहाल है. जिले में ज्यादातर महतारी एक्सप्रेस गराज में खड़ी दिख रही है.
घटों इंतजार कर रही महिलाएं
बालोद जिले में आपातकालीन सेवाओं के लिए संचालित 102 और 108 का हाल बेहाल है. गर्भवती महिलाओं ने बताया कि, आये दिन उन्हें अस्पताल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं ऑपरेशन के बाद अस्पताल में बैठी एक महिला ने बताया कि वो वे सुबह से एंबुलेंस की इंतजार में अस्पताल में बैठी है, लेकिन शाम तक गाड़ियां नहीं पहुंची है.
रायपुर से मिलेगी जानकारी
आपातकालीन सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों से जब इस संबंध में बात की गई तो, उन्होंने नौकरी चले जाने के डर से कैमरे के सामने आने से मना कर दिया. उनका कहना है कि सरकार और प्रशासन इस संबंध में किसी तरह का ध्यान नहीं देती. यहां का स्वास्थ्य विभाग केवल उन्हें त्वरित निराकरण करने की बात कहती है, लेकिन मेंटेनेंस के संदर्भ में वह भी किसी तरह का कोई ध्यान नहीं देते. उन्होंने बताया कि वाहन के संदर्भ में जिले में कोई भी आधिकारिक व्यक्ति नहीं है. इसके लिए सीधे रायपुर को जानकरी देनी पड़ती है.