बलरामपुर: देशभर में आज सुहागिन महिलाओं के द्वारा अपने सुहाग की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि के लिए करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला. बलरामपुर में सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ का व्रत रखा और मंदिर में जाकर भगवान की पूजा-अर्चना कर चंद्रमा के दर्शन कर व्रत का समापन किया.
करवा चौथ को लेकर सुहागिन महिलाओं में दिखा उत्साह: बलरामपुर में करवा चौथ व्रत को लेकर सुहागिन महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला. सुहागिनें दुल्हन की तरह सजीं. बड़ी संख्या में सुहागिन महिलाएं मंदिर पहुंची. पहले करवा चौथ की कहानी सुनी
और भगवान गणेश की पूजा करते हुए अपने सुहाग के लंबी उम्र की कामना की. रात करीब 8:30 बजे आसमान पर चांद नजर आते ही सुहागिनों ने व्रत का पारण किया.
पति की लंबी उम्र के लिए किया जाता है करवा चौथ व्रत: पति की लंबी उम्र की कामना के लिए करवा चौथ व्रत रखा है. पूजा-पाठ करने के बाद व्रत का समापन करते हैं. पति के हाथों से पानी पीते हैं. परिवार के सभी लोगों के दीर्घायु होने की कामना करते हैं. इसलिए आज के दिन करवा चौथ व्रत रखकर भगवान गणेश और चंद्रमा की पूजा करते हैं.
बलरामपुर में महिलाओं ने अपने सुहाग के लंबी उम्र के लिए उत्साह के साथ व्रत रखा और रात में चंद्रमा के दर्शन कर व्रत को समाप्त किया.