बलरामपुर: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में सरगुजा लोकसभा के लिए मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ है. मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जिले में कुल 78.01 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसी के साथ उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
लोकतंत्र के इस महापर्व में गर्मी को देखते हुए मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन ने उचित व्यवस्था की थी. मतदाताओं ने जहां अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं अब प्रत्याशियों की किस्मत की पेटी की सुरक्षा प्रसाशन ने पूर्ण कर ली है. सभी मत पेटियों को सुरक्षा के कड़े इंतेजाम के साथ सावधानीपूर्वक स्ट्रांगरूम में शिफ्ट कर दिया गया है. बता दें कि इस बार मतपेटियों में बंद मतों की गिनती बलरामपुर जिले में ही की जाएगी.
जिले के 3 लाख 90 हजार 268 मतदाताओं ने अपना मताधिकार का उपयोग किया. जिले के रामानुजगंज के मतदान केंद्र क्रमांक 108- रामपुर में सबसे अधिक मतदान 94.12 प्रतिशत और सबसे कम केंद्र क्रमांक 112 बलरामपुर में 50.12 प्रतिशत तथा 8-सामरी के मतदान केंद्र क्रमांक 47-बाटीडांड में सबसे अधिक 94.12 प्रतिशत एवं 125-पुंदाग में 12.25 प्रतिशत मतदान हुआ.