बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में 80 प्लस बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए पोलिंग टीम घर पहुंच कर मतदान करवा रही है. इस बीच बलरामपुर में भी गुरुवार को मतदान दल जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत चलगली पहुंचेगी. यहां 106 साल के बुजुर्ग मतदाता हबीबुद्दीन अंसारी घर बैठे मतदान करेंगे.
106 साल के वोटर ने लोगों से की वोट की अपील: बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत चलगली ईटीवी भारत की टीम पहुंची. टीम ने हबीबुद्दीन अंसारी से बातचीत की. बातचीत के दौरान हबीबुद्दीन अंसारी ने बताया कि, " मैं घर बैठे इस बार पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करूंगा. इसके लिए मतदान दल मतदान कराने के लिए गुरुवार को घर आएगी. बलरामपुर जिले में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है, उसके पहले जो बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान केन्द्र नहीं पहुंच पाएंगे. उनके लिए निर्वाचन आयोग ने घर पर ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की व्यवस्था की है. मेरी लोगों से अपील है कि वो वोट जरूर करें."
वोट देना जरूरी है. सभी मतदाताओं को अपना बहुमूल्य वोट देना बहुत जरूरी है. मतदान के दिन घर पर नहीं रहना है. सभी को मतदान केन्द्र जाकर वोट देना चाहिए. -हबीबुद्दीन अंसारी, बुजुर्ग मतदाता
106 साल की उम्र में भी मतदान को लेकर उत्साह: बलरामपुर के शंकरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत चलगली के रहने वाले हबीबुद्दीन अंसारी 107 साल के हैं. वो जिले में सबसे ज्यादा उम्रदराज हैं.इस उम्र में भी वह मतदान करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. हबीबुद्दीन अंसारी ने पहली बार 1952 में हुए लोकसभा आम चुनाव में मतदान किया था. तब से लेकर अब तक सभी चुनावों में वह मतदान करते आ रहे हैं. आधार कार्ड में उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1917 की है.
बता दें कि बलरामपुर जिले में दूसरे चरण में 17 नवंबर को मतदान होना है. वहीं, 3 दिसंबर को मतगणना होगी.