ETV Bharat / state

बलरामपुर: राजपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन - कोरोना वायरस से परेशान

पासबुक में एंट्री कराने के लिए महीनों बैंक के चक्कर लगाने वाले राजपुर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के खाताधारक ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को बैंक के सामने ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया.

Villagers protest in front of Chhattisgarh Rajya Gramin Bank
ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:00 AM IST

Updated : Sep 19, 2020, 1:41 PM IST

बलरामपुर: राजपुर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. राजपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम बूढ़ाबगीचा, घोरगढ़ी के दर्जनों खाताधारकों की एक साल से पासबुक में एंट्री नहीं होने के कारण वे परेशान हैं. बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों की मानें तो उन्हें पासबुक में एंट्री कराने के लिए महीनों बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: रायपुर: सीरो सर्विलेंस के लिए आईसीएमआर की टीम ने शुक्रवार को लिए 727 सैंपल

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने खाताधारकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक तो ग्रामीण कोरोना वायरस से परेशान हैं. ऐसे वक्त में अपना कामकाज छोड़कर पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन बैंक पहुंच रहे ग्रामीणों को लिंक फेल होने की बात कहकर अपना काम टाल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें घुमाया जा रहा है, जिसके कारण वे काफी परेशान हैं.

ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एक साल से खाते की जानकारी नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के कर्मचारी हमेशा बहाना करते रहते हैं. ग्रामीणों को सालभर से पता नहीं चल पा रहा है कि कहां का पैसा उनके खाते में आया है. जब एंट्री होती है, तब उन्हें जानकारी होती है, लेकिन बैंक कर्मचारी पासबुक में एंट्री ही नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई ग्रामीणों को खाते से जुड़ी जानकारी सालभर से नहीं मिल पाई है.

बलरामपुर: राजपुर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया. राजपुर विकासखण्ड के अन्तर्गत ग्राम बूढ़ाबगीचा, घोरगढ़ी के दर्जनों खाताधारकों की एक साल से पासबुक में एंट्री नहीं होने के कारण वे परेशान हैं. बैंक प्रबंधन की लापरवाही के कारण ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों की मानें तो उन्हें पासबुक में एंट्री कराने के लिए महीनों बैंक के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं.

पढ़ें: रायपुर: सीरो सर्विलेंस के लिए आईसीएमआर की टीम ने शुक्रवार को लिए 727 सैंपल

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सामने खाताधारकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि एक तो ग्रामीण कोरोना वायरस से परेशान हैं. ऐसे वक्त में अपना कामकाज छोड़कर पासबुक में एंट्री कराने के लिए बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा कि प्रबंधन बैंक पहुंच रहे ग्रामीणों को लिंक फेल होने की बात कहकर अपना काम टाल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि छोटे-छोटे कामों के लिए उन्हें घुमाया जा रहा है, जिसके कारण वे काफी परेशान हैं.

ग्रामीण बैंक के सामने ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

एक साल से खाते की जानकारी नहीं

ग्रामीणों का कहना है कि बैंक के कर्मचारी हमेशा बहाना करते रहते हैं. ग्रामीणों को सालभर से पता नहीं चल पा रहा है कि कहां का पैसा उनके खाते में आया है. जब एंट्री होती है, तब उन्हें जानकारी होती है, लेकिन बैंक कर्मचारी पासबुक में एंट्री ही नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई ग्रामीणों को खाते से जुड़ी जानकारी सालभर से नहीं मिल पाई है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.