रायपुर: यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार पर बांध परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये की राहत वितरण के काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला यूपी और छत्तीसगढ़ की दोनों राज्यों की सीमा पर एक बांध परियोजना के मुआवजे से जुड़ी है.
यूपी सरकार ने बांध परियोजना के लिए 70 करोड़ रुपये दिए: केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि" यूपी सरकार ने छत्तीसगढ़ में बांध परियोजना को लेकर 70 करोड़ रुपये दिए थे. यह इस परियोजना से जुड़े सार्वजनिक सुविधाओं के निर्माण को लेकर था. इस राशि में से 9 करोड़ रुपये मुआवजा था और 61 करोड़ रुपये स्कूल, अस्पताल, सड़क, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के निर्माण के लिए थे." केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान मौर्य ने गांधी परिवार पर भी हमला बोला.
"छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने आधी राशि निकाल ली. इस मामले में जांच की जाएगी. इस केस में अनियमितता पाए जाने पर लखनऊ में मामला दर्ज कराया जाएगा'': केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, उत्तर प्रदेश
अमवार बांध से जुड़ा है मामला: यह पूरा मामला अमवार बांध परियोजना से जुड़ा हुआ है. जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बन रहा है. इस परियोजना की सीमा छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से लगती है. अमवार बांध के डूब क्षेत्र में बलरामपुर के कुछ गांव आ रहे हैं. इसके लिए ही यूपी सरकार ने मुआवजे की राशि जारी की थी. इसी राशि में भ्रष्टाचार का आरोप केशव मौर्य लगा रहे हैं.
"यहां की सरकार गोबर और खनन घोटाला कर रही है.छत्तीसगढ़ की सरकार सोनिया गांधी के इशारे पर चल रही है. प्रियंका वाड्रा जो राहुल गांधी की बहन हैं. उनके इशारे पर यह सरकार चल रही है. राहुल गांधी विदेश में जाकर देश के खिलाफ बोलते हैं. यह सरकार भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार कर रही है. घोटाले पर घोटाले कर रही है. नरेन्द्र मोदी गरीबों के लिए योजनाएं बना रहे हैं लेकिन यहां की कांग्रेस सरकार उन योजनाओं पर बाधा डालती है.केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए बनाया. लेकिन यहां की सरकार उसे रोक रही है. भूपेश बघेल की सरकार गरीबों के आवास निर्माण में बैरियर बन रही है" केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम, यूपी
गोधन न्याय योजना में लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: केशव मौर्य ने गोधन न्याय योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि "छत्तीसगढ़ में गौठान योजना की समितियों में कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं. जो धन की हेराफेरी कर रहे हैं. अगर यूपी में गुंडाराज खत्म हो सकता है तो छत्तीसगढ़ में ऐसा क्यों नहीं हो सकता." केशव प्रसाद मौर्य बलरामपुर के सामरी विधानसभा में बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने आए थे.