बलरामपुर : जिले की बरियो धान खरीदी केंद्र में बारदाना की कमी होने लगी है. इस संबंध में करारोपण अधिकारी गोविंद राम ने बताया कि एक दिन का बारदाना केंद्र में बचा हुआ है. जितना भी बारदाना था उससे धान खरीदी की जा चुकी है. बारदाने की कमी को लेकर शासन स्तर पर इसकी जानकारी भेजी जा चुकी है.
उन्होंने कहा कि न मिलर के पास न पीडीएस के पास बारदाने उपलब्ध हैं. उन्होंने धान के उठाव पर कहा कि धान का उठाव भी नहीं हो रहा है. किसानों के लिए मांग पत्र भेज दिया गया है. डीएमओ कार्यालय यदि बारदाने की व्यवस्था करते है तभी टोकन काटा जाएगा.
पढ़ें : बेमेतरा: महंगे दामों पर बारदाना खरीदने को मजबूर किसान
बाजार से महंगे दाम में बारदाना खरीदने को मजबूर किसान
जिले में धान खरीदी में सबसे बड़ी समस्या बारदाना को लेकर है. बारदाना को लेकर सेवा सहकारी समितियों के खरीदी केंद्रों में बार-बार धान खरीदी बाधित हो रही है. जिसे लेकर अन्नदाता भी परेशान नजर आ रहे हैं. जिसके चलते किसान महंगे दाम पर बाजार से बारदाना खरीदने के लिए मजबूर है.साथ ही इसको देखते हुए प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है और बारदाने की कालाबाजारी रोकने कार्रवाई शुरू कर दी है.
कई जिलों में बारदाने की कमी
- जांजगीर-चांपा जिले के कई धान खरीदी केंद्रों में बारदानों की कमी और धान का उठाव नहीं होने की वजह से धान खरीदी बंद हो गई है.
- बेमेतरा में किसान नेता ने बारदाने की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के जरिए उन्होंने जल्द समस्या सुलझाने की बात कही है.
- राजनांदगांव में धान खरीदी केंद्रों में धान का उठाव नहीं होने से पहले ही व्यवस्था चरमराई हुई है. अब बारदाने की कमी ने समितियों की मुसीबत बढ़ा दी. स्थिति ये है कि क्षेत्र की ज्यादातर समितियों ने अब धान खरीदी बंद करने का फैसला लिया है.