बलरामपुर: जिले के शंकरगढ़ की दुकानों के आवंटन में फर्जीवाड़ा सामने आया है. दुकानों के आवंटन मामले में धांधली की शिकायत पर जांच शुरू हो गई है. क्षेत्र के बेरोजगारों ने एक से अधिक लोगों की दुकान पर काबिज होने की शिकायत की थी. इस पर प्रभारी तहसीलदार उमा सिंह और उनकी टीम जांच में जुट गई है.
पढ़ें- बलरामपुर: छात्रों को बांटे जाने वाले फूड पैकेट की हुई जांच, सामने आई ये बात
नगर पालिका परिषद में दुकानों का आवंटन किया गया था. इस पर बेरोजगारों ने फर्जीवाड़ा किए जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि एक से ज्यादा लोग दुकान लिए हुए हैं और एक भी दुकान नहीं खोल रहे हैं. शिकायत मिलने पर तहसीलदार की टीम ने जांच शुरू कर दी है. जांच के लिए दुकान पर पहुंची टीम ने लोगों के बयान दर्ज किए हैं. प्रभारी तहसीलदार ने बताया कि दुकानों के आवंटन की जांच की जा रही है. यह जांच एक सप्ताह तक चलेगी. अब तक लगभग 3 लोगों के बयान दर्ज किए हैं. सभी की जांच की जाएगी और रिपोर्ट भेजी जाएगी. प्रभारी तहसीलदार ने जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है.