बलरामपुर: राजपुर में पंचायत सचिवों का हड़ताल लगातार जारी है. पंचायत सचिवों ने बुधवार को भी कलम बंद अनिश्चितकालीन आंदोलन का एलान किया है. पंचायत सचिव 1 सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.
पंचायत सचिव ने कहा कि दो वर्षीय परीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण की मांग सरकार से की गई है. प्रांतीय निकाय के पदाधिकारी लगातार शासन और प्रशासन के संपर्क में हैं, लेकिन अभी तक शासन-प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है. इसकी वजह से उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
हड़ताल के मद्देनजर कुछ पंचायच सचिव जनपद कार्यालय के सामने बैठे हैं. पंचायत सचिवों के इस हड़ताल की वजह से ग्रामीणों को भी काफी परेशानी हो रही है. हड़ताल रहने से पंचायत स्तर के सभी काम ठप पड़े हुए हैं. पंचायत स्तर पर 29 विभाग के सभी कार्य संचालित किए जाते हैं.