ETV Bharat / state

बलरामपुर: लापरवाही बरतने वाले 7 राइस मिलों को किया गया सील

पुरानडीह में संचालित सात राइस मिलों को राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और नान विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सील कर दिया गया है. अरवा मिलिंग में लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की गई है.

rice mills sealed in balrampur, सात राइस मिल किए गए सील
राइस मिलों को किया गया सील
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 9:24 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज में जिला प्रशासन की टीम ने राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुरानडीह में संचालित सात राइस मिलों को सील कर दिया है. राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और नान (नागरिक आपूर्ति निगम) विभाग की टीम ने जाकर राइस मिलों की जांच की है. कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर उन सभी सात राइस मिलों को सील कर दिया गया.

राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई

SPECIAL: मिनी राइस मिल से लगेंगे महिलाओं के सपनों को पंख

जिन सभी सात राइस मिलों को सील किया गया है उन सभी में एफसीआई अरवा मिलिंग में लापरवाही बरतने और चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाया गया है. संयुक्त जांच टीम ने लापरवाही पाए जाने के बाद उन पर कार्रवाई की है.

इन पर हुई कार्रवाई

  • मां वैष्णवी राइस मिल
  • आरके राइस मिल
  • जय मां दुर्गा राइस मिल
  • राजकुमार राइस मिल
  • मनोकामना राइस मिल
  • मां लक्ष्मी राइस मिल
  • जय वीर हनुमान राइस मिल

SPECIAL: दुर्ग की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला वर्मी कंपोस्ट खाद की टेस्टिंग में प्रथम

मिल संचालकों में हड़कंप

जिला प्रशासन की टीम ने रामानुजगंज में एक साथ आधा दर्जन से अधिक राइस मिलों में कार्रवाई किया. जिससे संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की टीम ने आगे और सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

बलरामपुर: रामानुजगंज में जिला प्रशासन की टीम ने राइस मिलों के खिलाफ कार्रवाई की है. पुरानडीह में संचालित सात राइस मिलों को सील कर दिया है. राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और नान (नागरिक आपूर्ति निगम) विभाग की टीम ने जाकर राइस मिलों की जांच की है. कस्टम मिलिंग में गड़बड़ी पाए जाने पर उन सभी सात राइस मिलों को सील कर दिया गया.

राइस मिल के खिलाफ कार्रवाई

SPECIAL: मिनी राइस मिल से लगेंगे महिलाओं के सपनों को पंख

जिन सभी सात राइस मिलों को सील किया गया है उन सभी में एफसीआई अरवा मिलिंग में लापरवाही बरतने और चावल उपार्जन आदेश 2016 का उल्लंघन पाया गया है. संयुक्त जांच टीम ने लापरवाही पाए जाने के बाद उन पर कार्रवाई की है.

इन पर हुई कार्रवाई

  • मां वैष्णवी राइस मिल
  • आरके राइस मिल
  • जय मां दुर्गा राइस मिल
  • राजकुमार राइस मिल
  • मनोकामना राइस मिल
  • मां लक्ष्मी राइस मिल
  • जय वीर हनुमान राइस मिल

SPECIAL: दुर्ग की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला वर्मी कंपोस्ट खाद की टेस्टिंग में प्रथम

मिल संचालकों में हड़कंप

जिला प्रशासन की टीम ने रामानुजगंज में एक साथ आधा दर्जन से अधिक राइस मिलों में कार्रवाई किया. जिससे संचालकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की टीम ने आगे और सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.