रामानुजगंज : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां काफी तेज हो चुकी है. दूसरे चरण के मतदान से पहले सभी पार्टियां अपने प्रचार में व्यस्त हैं. रामानुजगंज विधानसभा में पश्चिम बंगाल के बीजेपी सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री शांतनु ठाकुर रामानुजगंज के धनगांव में बीजेपी उम्मीदवार रामविचार नेताम के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे.बंगाली मतुआ समुदाय के लोगों से बीजेपी को वोट देकर जीताने की अपील की. उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनेगी तो केन्द्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ यहां के लोगों को मिलेगा.
बंगाली मतुआ समुदाय को साधने में जुटी बीजेपी : रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बंगाली समुदाय के मतदाता बड़ी संख्या में हैं. इस सीट पर जीत हार में बंगाली समुदाय की निर्णायक भूमिका रहती है. इसलिए बीजेपी ने यहां बंगाली मतुआ समुदाय को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. रामानुजगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. रामानुजगंज में मतुआ समुदाय के बीच पहुंचकर उन्होंने अपने समुदाय के लोगों से बीजेपी को देने की अपील की.
''पहली बार मैं रामानुजगंज आया हूं. यहां हमारे बीजेपी के प्रत्याशी रामविचार नेताम के पक्ष में प्रचार करने आया हूं. मुझे पूरा विश्वास है कि रामविचार यहां से जीतेंगे.''- शांतनु ठाकुर, केंद्रीय राज्यमंत्री
कौन हैं शांतनु ठाकुर ? : आपको बता दें कि शांतनु ठाकुर बंगाली मतुआ समुदाय के प्रभावशाली नेता हैं. बंगाली समुदाय के मतदाताओं के बीच प्रभावशाली सामाजिक धार्मिक संप्रदाय ठाकुरबाड़ी के उत्तराधिकारी हैं. शांतनु मतुआ समुदाय के सबसे प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. शनिवार को शांतनु बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने के लिए रामानुजगंज आए थे.