बलरामपुरः जिले के राजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने राजपुर सहित आसपास के सभी हाट बाजारों को बंद करने का दिशा निर्देश जारी किया है. शनिवार को एसडीएम बालेश्वर राम ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए शनिवार को नगर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान खुद ही खुले हुए दुकानों को बंद कराया. साथ ही चालानी कार्रवाई भी की. राजपुर में शनिवार को सभी दुकानें बंद रहती है. जिन लोगों ने दुकानें खोली थी, सभी को नहीं खोलने की समझाइश दी.
मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले चालान
एसडीएम बालेश्वर राम ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं मिल रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सभी दुकानें बंद रही. जो दुकानें खुली रहेंगी उनके दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.
छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में लगा टोटल लॉकडाउन
घूम-घूमकर दुकानें नहीं खोलने दी समझाइश
आज राजपुर के एसडीएम नगर पंचायत की टीम ने घूम-घूम कर लोगों को समझाया. एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 राज्य शासन की गाइडलाइन आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी से अपील करते हुए कह की जिस तरह से कोरोना तेजी से फैल रहा है। उसको देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.
कोरोना संक्रमण के उपायों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र की टीम
प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है. जिले में लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय टीम शुक्रवार को सरगुजा पहुंची. पहले दिन केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिले के आइसोलेशन सेंटर, टीकाकरण और होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही वस्तु स्थिति का जायजा लिया. ये टीम अगले कुछ दिनों तक जिले में रहकर संक्रमण के बढ़ते मामलों का अध्ययन करेगी.