ETV Bharat / state

बलरामपुर में राजपुर एसडीएम ने हाट बाजार को कराया बंद - Balrampur News

बलरामपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए प्रशासन सभी कदम उठा रही है. लोगों को मास्क के प्रति जागरुक कर रही है. वहीं सोशल डिस्टेंस के फायदे भी बता रही है.

SDM closing the market
बाजार को बंद कराते हुए एसडीएम
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:55 PM IST

बलरामपुरः जिले के राजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने राजपुर सहित आसपास के सभी हाट बाजारों को बंद करने का दिशा निर्देश जारी किया है. शनिवार को एसडीएम बालेश्वर राम ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए शनिवार को नगर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान खुद ही खुले हुए दुकानों को बंद कराया. साथ ही चालानी कार्रवाई भी की. राजपुर में शनिवार को सभी दुकानें बंद रहती है. जिन लोगों ने दुकानें खोली थी, सभी को नहीं खोलने की समझाइश दी.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले चालान

एसडीएम बालेश्वर राम ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं मिल रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सभी दुकानें बंद रही. जो दुकानें खुली रहेंगी उनके दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में लगा टोटल लॉकडाउन

घूम-घूमकर दुकानें नहीं खोलने दी समझाइश

आज राजपुर के एसडीएम नगर पंचायत की टीम ने घूम-घूम कर लोगों को समझाया. एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 राज्य शासन की गाइडलाइन आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी से अपील करते हुए कह की जिस तरह से कोरोना तेजी से फैल रहा है। उसको देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

कोरोना संक्रमण के उपायों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र की टीम

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है. जिले में लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय टीम शुक्रवार को सरगुजा पहुंची. पहले दिन केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिले के आइसोलेशन सेंटर, टीकाकरण और होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही वस्तु स्थिति का जायजा लिया. ये टीम अगले कुछ दिनों तक जिले में रहकर संक्रमण के बढ़ते मामलों का अध्ययन करेगी.

बलरामपुरः जिले के राजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एसडीएम ने राजपुर सहित आसपास के सभी हाट बाजारों को बंद करने का दिशा निर्देश जारी किया है. शनिवार को एसडीएम बालेश्वर राम ने कोविड-19 के संक्रमण के फैलाव के रोकथाम के लिए शनिवार को नगर पंचायत का दौरा किया. इस दौरान खुद ही खुले हुए दुकानों को बंद कराया. साथ ही चालानी कार्रवाई भी की. राजपुर में शनिवार को सभी दुकानें बंद रहती है. जिन लोगों ने दुकानें खोली थी, सभी को नहीं खोलने की समझाइश दी.

मास्क नहीं पहनने वालों से वसूले चालान

एसडीएम बालेश्वर राम ने कहा कि जो लोग मास्क नहीं मिल रहे हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को सभी दुकानें बंद रही. जो दुकानें खुली रहेंगी उनके दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में लगा टोटल लॉकडाउन

घूम-घूमकर दुकानें नहीं खोलने दी समझाइश

आज राजपुर के एसडीएम नगर पंचायत की टीम ने घूम-घूम कर लोगों को समझाया. एसडीएम ने बताया कि कोविड-19 राज्य शासन की गाइडलाइन आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गई है. सभी से अपील करते हुए कह की जिस तरह से कोरोना तेजी से फैल रहा है। उसको देखते हुए सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है.

कोरोना संक्रमण के उपायों का निरीक्षण करने पहुंची केंद्र की टीम

प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण का मामला अब दिल्ली तक पहुंच गया है. जिले में लगातार संक्रमितों की बढ़ती संख्या और मौत के आंकड़ों को देखते हुए केंद्रीय टीम शुक्रवार को सरगुजा पहुंची. पहले दिन केंद्रीय टीम के सदस्यों ने जिले के आइसोलेशन सेंटर, टीकाकरण और होम आइसोलेशन के कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के साथ ही वस्तु स्थिति का जायजा लिया. ये टीम अगले कुछ दिनों तक जिले में रहकर संक्रमण के बढ़ते मामलों का अध्ययन करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.