बलरामपुर: राजपुर राष्ट्रीय मार्ग 343 पर बाईपास की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा स्थानीय लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में बाईपास की मांग को लेकर नगरवासियों द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किए जाने का फैसला लिया गया. इसके तहत सरगुजा संसदीय क्षेत्र की सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से नगरवासियों द्वारा सौजन्य मुलाकात की जाएगी.
इस मुलाकात के जरिए केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह से आग्रह किया जाएगा कि वे लोगों के एक प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से कराएं. वहीं उनकी बातों को रखने के लिए समय निर्धारित करने का भी आग्रह किया जाएगा. लोगों ने बताया कि बाईपास होने से नई कॉलोनी के रास्ते खुलेंगे, साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.
बलरामपुर: 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़' की थीम पर प्रदर्शनी
आमरण अनशन की तैयारी
बाईपास को लेकर पार्षद पूरनचंद जायसवाल कहते हैं कि राष्ट्रीय राजमार्ग 346 पर राजपुर को बचाने के लिए आमरण अनशन करना पड़े, तो वे पीछे नहीं हटेंगे. वहीं विधायक प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने बाईपास की मांग को लेकर कहा कि हम सभी को दलगत भावना से ऊपर उठकर एकजुट होकर संघर्ष करना पड़ेगा. इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि का कहना है कि जब अपना शहर ही नहीं बचेगा, तो राष्ट्रीय राजमार्ग का क्या करेंगे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण जरूर होना चाहिए, लेकिन नगरवासियों के हितों का ध्यान रखकर.