बलरामपुर: राजपुर कुसमी मार्ग पर स्थित डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना की कवायद शुरू कर दी गई है. संसदीय सचिव और विधायक चिंतामणि महाराज की पहल पर यहां खाली पड़े एक शासकीय भवन का रंग रोगन कराया जा रहा है. पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना होने से शंकरगढ़ और कुसमी थाना क्षेत्र के 25 गांव के लोगों को राहत मिलेगी.
बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ और कुसमी थाना क्षेत्र में करीब 20 से 25 गांव ऐसे हैं, जहां किसी तरह की कोई घटना होने पर पुलिस को पहुंचने से लंबा वक्त लगता है. गांव वालों को भी थाना जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. उन्हें शिकायत के लिए शंकरगढ़ या कुसमी थाना जाना पड़ता है. इस क्षेत्र के करीब सारे गांव नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. असामाजिक और अपराधिक गतिविधियों के लिए भी ये इलाका पहले से ही संवेदनशील रहा है. ऐसे में ग्रामीण यहां एक पुलिस सहायता केंद्र शुरू करने की मांग कर रहे थे.
बलरामपुर से सूरजपुर को जोड़ने वाली जर्जर सड़क से लोग परेशान, सालों से मरम्मत का इंतजार
ग्रामीणों को मिलेगी राहत
ग्रामीणों की मांग पर तत्काल पहल करते हुए संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने राजपुर और कुसमी मुख्य मार्ग पर पुलिस सहायता केंद्र बनाने के निर्देश दिए हैं. कुसमी और शंकरगढ़ से इस केंद्र की दूरी करीब 15 किलोमीटर होगी. इसलिए डीपाडीह गांव में ही पुलिस सहायता केंद्र बनाने की शुरुआत की गई है. पिछले दिनों चिंतामणि महाराज ने डीपाडीह पहुंचकर खाली पड़े भवन का जायाजा लिया. अब यहां पुलिस कर्मियों के रहने और पुलिस की सारी गतिविधियां संचालित करने का काम शुरू कर दिया है.