बलरामपुर: बलरामपुर जिला मुख्यालय से सटे डुमरखी में आज सुबह रायपुर से गढ़वा जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रायपुर से यात्रियों को लेकर झारखंड के गढ़वा जा रही दुबे बस सुबह 6 बजे अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बिजली के खंभे से टकरा गई. इस दुर्घटना में दुबे बस के ड्राइवर को मामूली चोटें आई है. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं. ट्रक ड्राइवर बस को ओवर टेक करने जा रहा था, उसी दौरान यह दुर्घटना हुई.
यह भी पढ़ें: bilaspur crime news : बाजा बजाने को लेकर विवाद के बाद हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार
कैसे हुआ हादसा: यह बस सुबह रायपुर से गढ़वा की तरफ जा रही थी. तभी अचानक तेज रफ्तार ट्रक के ड्राइवर ने ओवर टेक करने की कोशिश की. जिससे अचानक दोनों वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे उतर गए.
बाल बाल बचे यात्री: दुर्घटना के दौरान दुबे बस में 20-25 यात्री सवार थे. बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई और हाइवोल्टेज बिजली के खंभे से जा टकराई. बस में मौजूद सभी यात्री सुरक्षित बच गए और बड़ा हादसा टल गया. दुर्घटना में बस ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं. घटना की सूचना पाकर यातायात पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची.
ट्रक ड्राइवर फरार: इस दुर्घटना के बाद ट्रक का ड्राइवर वाहन को छोड़कर जंगल के रास्ते से फरार हो गया. ट्रक ड्राइवर की खोजबीन की जा रही है. यातायात पुलिस की टीम ने इस हादसे में घायल बस ड्राइवर का इलाज कराया.