बलरामपुर: जिले के सामरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने डीपाडीह में पुलिस सहायता केन्द्र खोलने के लिए सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी को पत्र लिखा. विधायक ने पत्र के माध्यम से इस क्षेत्र में होने वाली समस्या का उल्लेख किया है.
![mla chintamani maharaj letters to ig ratan lal](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-blr-02-mlaletterpolicesevakendra-photo-cgc10126_06102020073619_0610f_1601949979_10.jpg)
शंकरगढ़ और कुसमी के बीच डीपाडीह स्थित है. इन दोनों गांवों के थानों की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है. संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने कहा कि इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में आपराधिक घटनाएं हो रही हैं. लेकिन पीड़ितों को रिपोर्ट दर्ज कराने में काफी दिक्कत होती है. शिकायत दर्ज कराने के लिए लोगों को शंकरगढ़ या कुसमी का रुख करना पड़ता है. ऐसे में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने से लोगों को सुविधा मिलेगी और वे जल्द ही अपनी परेशानियों को लेकर पुलिस से संपर्क कर पाएंगे.
पढ़ें- बलरामपुर गैंगरेप केस: बीजेपी नेताओं ने की पीड़िता के परिवार से मुलाकात
संसदीय सचिव ने कहा कि डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र की स्थापना होने से आसपास के क्षेत्रों में पुलिसिंग बढ़ेगी और अपराधों पर अंकुश लगेगा. उन्होंने अनुरोध किया है कि क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के लिए डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र खोले जाने के संबंध में पुलिस विभाग की तरफ से विशेष पहल की जाए.