बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम (School Education Minister Dr Premsai Singh Tekam) बलरामपुर के वाड्रफनगर कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन (Oxygen Plant inaugurated at Vadrafnagar Covid Hospital) किया. कोविड अस्पताल में जिले के कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज हो रहा है. ऑक्सीजन की जरूरतों को देखते हुए ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है.
यह भी पढ़ें: corona update chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना से 7 मौत, बिलासपुर में ओमीक्रोन के 3 नए मरीज
शिक्षा मंत्री ने कोविड हॉस्पिटल के वार्डों का किया निरीक्षण
स्कूल शिक्षा मंत्री डॉक्टर प्रेमसाय सिंह टेकाम ने वाड्रफनगर कोविड हॉस्पिटल के वार्डों का निरीक्षण ( Inspection of wards of Vadrafnagar Covid Hospital) किया. इस दौरान मरीजों के लिए की गई चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया और अस्पताल के डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि वाड्रफनगर में ऑक्सीजन प्लांट की आवश्यकता थी. इसी मांग को देखते हुए यहां ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जितने भी कोविड संक्रमित मरीज यहां उपचार के लिए भर्ती होंगे. उन मरीजों तक सीधे पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन मिल पाएगा.
सूरजपुर जिले से अबतक हो रही थी ऑक्सीजन सप्लाई
वाड्रफनगर कोविड हॉस्पिटल में अबतक सूरजपुर जिले से ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई होती थी. अब यहां कोविड हॉस्पिटल में ऑक्सीजन प्लांट लग जाने से स्वयं के ऑक्सीजन की व्यवस्था हो गई है. कोविड मरीजों के लिए अब ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी. आने वाले समय में कोविड हॉस्पिटल में मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ेगी तो तत्काल उपलब्ध हो जाएगा. क्षेत्रवासियों को निश्चित रूप से इस ऑक्सीजन प्लांट का लाभ मिलेगा. ऑक्सीजन प्लांट के उद्घाटन के समय कई अधिकारी मौजूद थे.