ETV Bharat / state

बलरामपुर: हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, पिता-बेटे पर किया था जानलेवा हमला - Murder case of Father and son

बलरामपुर जिले के पेंडारडीह में हत्या के आरोपी युवक को शंकरगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवक ने पिता और बेटे पर जानलेवा हमला किया था.

Accused of murder arrested in Balrampur
बलरामपुर में हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 1:32 PM IST

बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला पेंडारडीह का है, जहां बीते 28 सितंबर को आरोपी ने गांव के ही रतन और उसके बेटे विनोद पर टंगिया से वार कर दिया था. इस दौरान दोनों को कई जगहों पर चोट आई थी, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया था.

वहीं, परिजनों ने इसकी शिकायत शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. इलाज के दौरान अगले दिन 29 सितंबर को रतन की मौत हो गई थी. जिसके बाद केस में पुलिस ने धारा 302 जोड़कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- जशपुर: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दोस्त निकला कातिल

जानकारी के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई थी. जिसके बाद टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी. इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को भालू पानी के जंगलों से गिरफ्तार किया, जिसके बाद न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

बलरामपुर: शंकरगढ़ थाना पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला पेंडारडीह का है, जहां बीते 28 सितंबर को आरोपी ने गांव के ही रतन और उसके बेटे विनोद पर टंगिया से वार कर दिया था. इस दौरान दोनों को कई जगहों पर चोट आई थी, जिसमें पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ में भर्ती कराया गया था.

वहीं, परिजनों ने इसकी शिकायत शंकरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी, जिस पर पुलिस ने कई धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया था और मामले की जांच शुरू कर दी थी. इलाज के दौरान अगले दिन 29 सितंबर को रतन की मौत हो गई थी. जिसके बाद केस में पुलिस ने धारा 302 जोड़कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पढ़ें- जशपुर: पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, दोस्त निकला कातिल

जानकारी के मुताबिक, आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई गई थी. जिसके बाद टीम ने आरोपी के ठिकानों पर दबिश दी. इस बीच शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को भालू पानी के जंगलों से गिरफ्तार किया, जिसके बाद न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.