बलरामपुर: जिले के नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक भारतीय पुलिस सेवा के 2013 बैच के अधिकारी मोहित गर्ग (superintendent of police Mohit Garg ) ने अपना पदभार संभाला. दरअसल, आज 28 अप्रैल को बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में उन्होंने अपना कार्यभार संभाला (Newly appointed sp mohit garg took charge in Balrampur) है.
पुलिस अधिकारियों के साथ नव नियुक्त एसपी ने की मीटिंग: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज जिले के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के नेतृत्व में ASP, DSP, SDOP सभी थाना क्षेत्रों के प्रभारी सहित विभागीय अधिकारियों की मीटिंग हुई. जिले की भौगोलिक परिस्थितियों पर चर्चा करके एसपी ने जानकारी ली. इस मीटिंग में अपराध और नक्सल से संबंधित विषयों पर भी चर्चा की गई. कार्यभार संभालते ही एसपी मोहित गर्ग आज पहले दिन से ही सक्रिय हो गए हैं. उन्होंने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थों की बिक्री एवं तस्करी रोकने के लिए कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
यह भी पढ़ें: मोहित गर्ग को मिली बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी
रामकृष्ण साहू ने किया स्वागत: बलरामपुर में दो वर्षों से पदस्थ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कार्यालय में नव नियुक्त एसपी मोहित गर्ग का स्वागत किया. राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार रामकृष्ण साहू को सूरजपुर जिले में पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है.बलरामपुर जिले में कार्यभार संभालने पहुंचे नव नियुक्त एसपी मोहित गर्ग को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में पुलिस जवानों ने सलामी दी.