ETV Bharat / state

मंत्री अमरजीत भगत ने राजपुर में जरुरतमंदों को किया कंबल वितरण - अमरजीत भगत ने किया कंबल वितरण

मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर राजपुर पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने जरुरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया.

minister amarjeet bhagat in rajpur
जरुरतमंदों को कंबल वितरण
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 10:47 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर राजपुर पहुंचे. मकर संक्रांति के मौके पर यहां अग्रवाल समाज की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत और संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने शिरकत की. अतिथियों ने लोगों को नए साल और मकर संक्रांति की बधाई दी. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत और चिंतामणि महाराज ने दो हजार वृद्ध लोगों को कंबल का वितरण भी किया.

जरुरतमंदों को कंबल वितरण

मकर संक्रांति के मौके पर पहली बार राजपुर के हाई स्कूल मैदान पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राजपुर जनपद क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. सुनील मानिकपुरी और उनके साथियों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी गानों की प्रस्तुति दी.

पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने मासिक पत्रिका पड़हा पुंप का किया विमोचन

मंत्री ने लोगों को दी बधाई

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज से सभी लोग शुभ कार्य की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना जाता है कि देवी देवता का जागरण आज से शुरू हो जाता है. मंत्री ने सभी को मकर संक्रांति और नए साल की बधाई दी. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि पिछला साल कोरोना के कारण काफी प्रभावित रहा. जिससे कई लोगों को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि यह नया साल लोगों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए यह सभी लोग प्रयास करें.

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के खाद्य एवं संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत गुरुवार को बलरामपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर राजपुर पहुंचे. मकर संक्रांति के मौके पर यहां अग्रवाल समाज की ओर से एक सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मंत्री अमरजीत भगत और संसदीय सचिव चिन्तामणि महाराज ने शिरकत की. अतिथियों ने लोगों को नए साल और मकर संक्रांति की बधाई दी. इस दौरान मंत्री अमरजीत भगत और चिंतामणि महाराज ने दो हजार वृद्ध लोगों को कंबल का वितरण भी किया.

जरुरतमंदों को कंबल वितरण

मकर संक्रांति के मौके पर पहली बार राजपुर के हाई स्कूल मैदान पर सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में राजपुर जनपद क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. सुनील मानिकपुरी और उनके साथियों ने देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी गानों की प्रस्तुति दी.

पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने मासिक पत्रिका पड़हा पुंप का किया विमोचन

मंत्री ने लोगों को दी बधाई

कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि आज से सभी लोग शुभ कार्य की शुरुआत करते हैं. ऐसा माना जाता है कि देवी देवता का जागरण आज से शुरू हो जाता है. मंत्री ने सभी को मकर संक्रांति और नए साल की बधाई दी. इस दौरान खाद्य मंत्री ने कहा कि पिछला साल कोरोना के कारण काफी प्रभावित रहा. जिससे कई लोगों को परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि यह नया साल लोगों के जीवन में नई खुशियां लेकर आए यह सभी लोग प्रयास करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.