बलरामपुरः जिले में मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों का निर्माण तेजी से चल रहा है. बलरामपुर में इन दिनों मनरेगा के तहत करीब 52 हजार मजदूर प्रतिदिन काम कर रहे हैं. इसके तहत डबरी, कुआं, प्रधानमंत्री आवास, आंगनबाड़ी भवन आदि का निर्माण कराया जा रहा है.
बता दें कि जिले में कुल 1 लाख 29 हजार 251 पंजीकृत मजदूर हैं, जिन्हें साल में 150 दिन का रोजगार देना सरकार की जिम्मेदारी है. इसे पूरा करने में प्रशासन लगा हुआ है. इस क्रम में हर मजदूर को प्रतिदिन न्यूनम 176 रुपये बतौर मजदूरी दी जा रही है.
मनरेगा दे रहा रोजगार
जिले में खरीफ फसल के सीजन के बाद अधिकांश किसानों के पास रोजगार के कोई साधन नहीं होता है, लिहाजा मनरेगा के कारण मजदूरों को रोजगार नसीब हो पाता है. वर्तमान में मनरेगा के तहत करीब 8 हजार 339 निर्माण कार्य जारी है.