बलरामपुर : पूरे देश में राम मंदिर के शिलान्यास को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में बजरंग दल और शिवसेना के नवयुवकों ने राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर खुशी जताई है. युवाओं ने भारी उत्साह के साथ हर घरों में भगवा रंग के झंडे लगाए, वहीं दोनों दलों की ओर से सभी विकासखंडों में दीप जलाने का कार्यक्रम रखा गया है, जहां शाम को दीए जलाए जाएंगे.
मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ करने के साथ ही कई धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किया गया. इस मौके पर युवाओं ने बलरामपुर जिले में लाखों दीप प्रज्वलित करने का संकल्प लिया है.
प्रधानमंत्री ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में बुधवार को राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर की आधारशिला रखी. सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल दशकों पुराने मुद्दे का समाधान करते हुए अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त कर दिया था.
पढ़ें-भूमि पूजन के बाद पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की नींव
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भी रहे मौजूद
पुजारियों ने मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन की शुरुआत की और फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से मंदिर निर्माण के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ ही भूमि पूजन संपन्न हो गया. कार्यक्रम के दौरान नौ शिलाओं की पूजा की गई और मोदी ने मंदिर की नींव की मिट्टी से अपने माथे पर तिलक लगाया.