ETV Bharat / state

Balrampur latest news: बारिश से बढ़ा कन्हर नदी का जलस्तर, जान जोखिम में डालकर एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग - एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग

पिछले कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बारिश का असर कन्हर नदी में भी देखने को मिल रहा है. होली के पहले कन्हर नदी सूखने के कगार पर थी. नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है और नदी का पानी एनीकेट के ऊपर से बहने लगा है. रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डालकर एनीकट के ऊपर से आवाजाही कर रहे हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है.Balrampur latest news

Kanhar River Water level increased
एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 3:37 PM IST

एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग

बलरामपुर: मार्च की शुरुआत में ही कन्हर नदी का जलस्तर बहुत कम हो चुका था. नगरवासियों को पेयजल किल्लत की समस्या अभी से ही सता रही थी. लेकिन पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते फिलहाल नदी के दोनों किनारे पर पानी बहने लगा है. नदी में वाटर लेवल इतना बढ़ गया है कि पानी की तेज धार एनीकट के ऊपर से गिर रहा है. शार्ट कट के चक्कर में लोग खतरे की परवाह किए बिना ही एनीकट से ही आना जाना कर रहे हैं.

नगरवासियों को पेयजल किल्लत से मिल सकती है मुक्ति : रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 25 हजार की आबादी है. पेयजल के लिए लोगों को कन्हर नदी पर निर्भर रहना पड़ता है. गर्मी के दिनों में कन्हर नदी सूख जाने के बाद पेयजल की किल्लत देखने को मिलती है. नदी का जलस्तर बढ़ने से पेयजल की समस्या से फिलहाल कुछ दिनों के लिए राहत जरूर मिलेगी.

बस्तर में बाढ़ पर हरकत में सरकार, सीएम बघेल ने कवासी लखमा को दिए ये निर्देश !


एनीकट के ऊपर से बह रहा पानी: पिछले दो-तीन दिनों की बारिश के बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि कन्हर नदी एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. एनीकट पर फिसलन भी हो चुकी है. आवाजाही के दौरान कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई है. पिछले साल नदी पार करने के दौरान फिसलकर बहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

खतरा होने के बाद भी साप्ताहिक बाजार जा रहे लोग: रविवार को एनीकट के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. एनीकट के उपर से पानी बहने के बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकट के रास्ते से ही आवाजाही कर रहे हैं. जबकि इस तरह से अब तक कई लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं.

एनीकट से आवाजाही कर रहे लोग

बलरामपुर: मार्च की शुरुआत में ही कन्हर नदी का जलस्तर बहुत कम हो चुका था. नगरवासियों को पेयजल किल्लत की समस्या अभी से ही सता रही थी. लेकिन पिछले दिनों पहाड़ी क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश के चलते फिलहाल नदी के दोनों किनारे पर पानी बहने लगा है. नदी में वाटर लेवल इतना बढ़ गया है कि पानी की तेज धार एनीकट के ऊपर से गिर रहा है. शार्ट कट के चक्कर में लोग खतरे की परवाह किए बिना ही एनीकट से ही आना जाना कर रहे हैं.

नगरवासियों को पेयजल किल्लत से मिल सकती है मुक्ति : रामानुजगंज नगर पंचायत क्षेत्र में करीब 25 हजार की आबादी है. पेयजल के लिए लोगों को कन्हर नदी पर निर्भर रहना पड़ता है. गर्मी के दिनों में कन्हर नदी सूख जाने के बाद पेयजल की किल्लत देखने को मिलती है. नदी का जलस्तर बढ़ने से पेयजल की समस्या से फिलहाल कुछ दिनों के लिए राहत जरूर मिलेगी.

बस्तर में बाढ़ पर हरकत में सरकार, सीएम बघेल ने कवासी लखमा को दिए ये निर्देश !


एनीकट के ऊपर से बह रहा पानी: पिछले दो-तीन दिनों की बारिश के बाद नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया है कि कन्हर नदी एनीकट के ऊपर से पानी बह रहा है. एनीकट पर फिसलन भी हो चुकी है. आवाजाही के दौरान कोई हादसा होने की आशंका बनी हुई है. पिछले साल नदी पार करने के दौरान फिसलकर बहने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी.

खतरा होने के बाद भी साप्ताहिक बाजार जा रहे लोग: रविवार को एनीकट के दोनों तरफ साप्ताहिक बाजार लगता है. एनीकट के उपर से पानी बहने के बाद भी लोग लापरवाहीपूर्वक अपनी जान जोखिम में डालकर एनीकट के रास्ते से ही आवाजाही कर रहे हैं. जबकि इस तरह से अब तक कई लोग अपनी जानें गंवा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.