बलरामपुर: छत्तीसगढ़ में आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. इस तबादले के तहत बलरामपुर के एसपी भी बदले गए हैं. वर्तमान में यहां कार्यरत पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (Balrampur SP Ramkrishna Sahu) का बलरामपुर से ट्रांसफर कर दिया गया है. उनकी जगह अब बलरामपुर जिले की कमान पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग (Mohit Garg appointed new superintendent of police of Balrampur) को दी गई है. यह आदेश छत्तीसगढ़ के गृह विभाग की तरफ से जारी किए गए हैं.
गृह विभाग की तरफ से जारी हुआ आदेश: छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग की तरफ से आज 25 अप्रैल को जारी किए गए आदेश के अनुसार जिले के तत्कालीन पुलिस कप्तान रामकृष्ण साहू के स्थान पर मोहित गर्ग को बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की नई जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि मोहित गर्ग 2013 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं. बलरामपुर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी मिलने से पहले मोहित गर्ग बालोद जिले में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की 14वीं वाहिनी में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके लिए यहां बलरामपुर जिले में चुनौतियों के साथ ही अपने आप को साबित करने का मौका होगा.अपराध को नियंत्रण में रखना मोहित गर्ग के लिए सबसे अहम जिम्मेदारी होगी. क्योंकि बलरामपुर नक्सल प्रभावित जिला है.
रामकृष्ण साहू 2020 से लेकर अब तक करीब दो साल तक बलरामपुर पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ रहे. इस दौरान नक्सल प्रभावित बलरामपुर जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में उन्होंने सघन दौरा किया और अपराध को नियंत्रित करने के लिए कई अहम कदम उठाए