बलरामपुर: जिले के डीपाडीह में पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया गया. सरगुजा रेंज के आईजी रतनलाल डांगी जिले के एसपी रामकृष्ण साहू और कांग्रेस जिला अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ शासन के सचिव और सामरी क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन किया.
पहले 100 किलोमीटर का तय करते थे सफर
इस मौके पर भाजपा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सहित भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.पुलिस सहायता केंद्र खुलने से यहां आस-पास के गांव के लोगों को पुलिस में शिकायत दर्ज करने में आसानी होगी.इससे पहले लोगों को शिकायत करने करीब 100 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था.
चौकी खोलने में देरी के चलते पुलिस सहायता केंद्र खोला
सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी ने कहा कि यहां पर पुलिस चौकी खोलने का प्रस्ताव पुलिस ने काफी पहले से सोचा था, लेकिन उसमें काफी देरी हो रही थी. ऐसे में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने पुलिस सहायता केंद्र खोलने का उपाय सुझाया, ताकि पुलिस की सुविधा लोगों को मिल सकी. उन्होंने कहा कि उनकी सलाह पर विचार करते हुए तत्काल पुलिस केंद्र खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई. पुलिस सहायता केंद्र में शंकरगढ़ थाने के ही 10 स्टाफ की तैनाती की गई है.सतीस सहारे को यहां का पहला प्रभारी बनाया गया है. डांगी ने पुलिस स्टाफ को बेहतर काम करने की सख्त चेतावनी दी.
'पुलिस और जनता एक दूसरे की मदद करें'
क्षेत्र के विधायक चिंतामणि महाराज ने कहा कि अब इससे लोगों को काफी आसानी होगी. उन्होंने जनता से भी अपराधों के प्रति सचेत रहने और पुलिस की मदद करने की अपील की.