बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय प्रवास पर शनिवार को रविवार को बलरामपुर में थे. जिलेवासियों को कई सौगात देने के बाद सीएम PWD के रेस्टहाउस पहुंचे और प्रेसवार्ता की. जहां सीएम ने कई अहम मुद्दों पर अपनी बात रखी.
'बिना सड़कों के विकास संभव नहीं'
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रेस वार्ता की शुरुआत ही सड़क से की. उन्होंने यह स्वीकार किया कि छत्तीसगढ़ में सड़कों की हालत काफी खराब है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरगुजा संभाग में सड़कों की हालत सबसे ज्यादा खराब है. चाहे वो एनएच की बात करें या फिर पीडब्ल्यूडी की. सीएम ने कहा कि सरकार अब सड़कों को सुधारने और आवागमन पर काम करने पर ही जोर देगी. सीएम ने कहा कि सड़कों का सहयोग होना बेहद जरूरी है क्योंकि अगर आवागमन ही बेहतर नहीं रहेगा तो विकास कार्य कैसे होंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज दो दिवसीय सूरजपुर दौरा, कई विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
'जल्द विधानसभा में आएगा पत्रकार सुरक्षा कानून'
प्रेसमीट में पत्रकारों को सुरक्षा के सवाल पर जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि कमेटी की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद ही कैबिनेट में चर्चा कर विधानसभा में लाया जाएगा.
पढ़ें:अंबिकापुर :एक साथ दिखे सीएम बघेल और मंत्री सिंहदेव, रेस्ट हाउस में साथ-साथ ठहरे
सीएम भूपेश बघेल ने इसके अलावा धान खरीदी, गोबर खरीदी और नरवा गरवा घुरवा और बाड़ी जैसे विकास कार्यों के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से काम कर रही है. आने वाले दिनों में इसे और विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी धान खरीदी चल रहा है और किसानों को कोई परेशानी न हो इस पर भी सरकार का विशेष ध्यान हैं.