बलरामपुर: रामानुजगंज में मंगलवार के दोपहर मौसम ने अचानक अपना मिजाज बदल लिया. तेज आंधी तुफान के साथ करीब एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. तेज आंधी तुफान चलने से रामानुजगंज में कई घरों और दुकानों के छप्पर उखड़ गए हैं. आंधी में कुछ जगहों पर बिजली के तार और खंभे भी टूट गए. जिससे बिजली व्यवस्था प्रभावित हुई है. हालांकि बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से थोड़ी राहत मिल गई है. पिछले एक हफ्ते से पड़ रही. उमस भरी गर्मी के बाद आज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है.
तेज आंधी तूफान के साथ जमकर बारिश: मंगलवार दोपहर तेज आंधी तूफान और चमक-गरज के साथ करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई है. जून महीने के पहले सप्ताह में पड़ रही उमस भरी गर्मी के बाद आज झमाझम बारिश हुई. आंधी तूफान के चलते कुछ जगहों पर पेड़ उखड़ कर सड़क पर ही गिर पड़े, जिससे आवागमन भी प्रभावित हो रहा है. रामानुजगंज के वार्ड नंबर 2 में आंधी तूफान के दौरान घर के उपर पेड़ गिरने से एक युवक घायल हो गया. इस दुर्घटना में घर में मौजूद बाकी सदस्य बाल -बाल बचे.
![heavy rain with thunderstorm](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18689844_b.jpg)
न्यूनतम तापमान में गिरावट: रामानुजगंज सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को बारिश हुई. झमाझम बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. आंधी तूफान के कारण शहरी के साथ ग्रामीण इलाकों में बिजली सेवा भी प्रभावित हुई है.