बलरामपुर: राजपुर में तेज आंधी और बारिश की वजह से किसानों को खासा नुकसान पहुंचा है. जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत कवडू, अलखडीहा, पहाड़खड़ूवा, झींगों में भारी बारिश हुई. तेज बारिश के कारण खेत में पानी से भर गया. जिसके कारण डबरी टूटने की वजह से कई खेतों में मलवा भी भर गया.
नदी नालों में उफान की वजह से खेतों में बाढ़ के पानी के साथ बालू और मिट्टी भी भर गया है. वहीं ग्राम पंचायत कवडू में बने डबरी टूटने की वजह से कई खेतों में मलवा भी भर गया. ग्रामीणों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंचे राजस्व अमले के अधिकारियों से संपर्क कर किसानों ने खेत खलिहान को हुए नुकसान की जानकारी दी. साथ ही मुआवजा की राशि की मांग की. किसानों के खेत में लगे धान भी इस बारिश के पानी के साथ बह गए.
पढ़ें : अगले 48 घंटे में आपके जिले में कैसा रहेगा मौसम, बारिश का ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
इसके आलवा सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, कोरबा, बलौदाबाजार, महासमुंद और जांजगीर के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और भारी बारिश होने की संभावना है.
अगले 48 घंटे के लिए इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. उसमे मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, रायपुर, महासमुंद, बेमेतरा, कबीरधाम और कांकेर जिला शामिल है. यहां एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है.