बलरामपुर : ग्राम पंचायत सेवारी के लोग गर्मियों के दिनों में एक खास फसल की रखवाली करते हैं. ये फसल है खुशबूदार और स्वादिष्ट आम की. इस गांव के पास में ही एक बड़ा बगीचा है.जिसमें 5 सौ ज्यादा आम के पेड़ वन विभाग ने लगाए हैं. बीस साल पहले लगाए गए आम के पेड़ अब पूरी तरह से फल देने लगे हैं.इस साल सीजन में अलग-अलग प्रजातियों के पेड़ों में आम काफी संख्या में फले हैं.जिनकी रखवाली सेवारी गांव के लोग करते हैं.
आम का पेड़ दे रहा रोजगार : आम के बगीचे में सेवारी गांव के 10 लोग यहां चौकीदारी का काम करते हैं.ये सभी आम के पेड़ के नीचे टेंट और पंडाल बनाकर रहते हैं. इन लोगों के साथ पूरा परिवार भी बागीचे में ही निवास करता है. ग्रामीणों की माने तो गर्मी के मौसम में कहीं रोजगार नहीं मिलता है.ऐसे में ये आम के पेड़ ही इनके लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम करते हैं. सेवारी गांव के सरपंच ने बताया कि आम के बागीचे से मिलने वाले रोजगार को देखते हुए क्षेत्र में एक दूसरा बगीचा तैयार करने की मांग ग्रामीणों ने वनविभाग से की है.
कितने एकड़ में फैला है बगीचा : आम का बगीचा लगभग 20 एकड़ में फैला है.यहां लंगड़ा, दशहरी, चौसा समेत आधा दर्जन से अधिक आम की प्रजातियां मौजूद है. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक '' इस आम के बगीचे को विकसित करने के लिए सभी लोगों ने मेहनत की है.आज यह पर्यावरण के प्रति एक बेहतर सोच साबित हो रहा है. यहां का आम उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार समेत अन्य राज्यों में सप्लाई होता है.'' बागीचे के आम की नीलामी से मिलने वाला पैसा वन विभाग को जाता है. कुछ पैसा बागीचे की देखभाल में खर्च होता है. दूर-दूर से लोग इस सुंदर आम के बगीचे को देखने आते हैं. इस साल भी आम की बंपर पैदावार हुई है और इसका टेंडर हुआ है.