बलरामपुर : सामरी क्षेत्र में नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए 50 से ज्यादा IED प्लांट किए थे, लेकिन नक्सलियों के मंसूबों पर आकाशीय बिजली ने पानी फेर दिया. बिजली गिरने से एक के बाद एक 50 से ज्यादा IED ब्लास्ट हो गए. वहीं ब्लास्ट की सूचना पर पुलिस और CRPF के जवानों ने सर्चिंग शुरू कर दी है.
ये ब्लास्ट सामरी क्षेत्र के चुनचुना पुंदाग एरिया के जंगल में हुए हैं, जहां नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लैंडमाइन बिछा रखी थी, लेकिन शनिवार रात मौसम बिगड़ा और बिजली गिरने से लैंड माइन में ब्लास्ट होने शुरू हो गए.
ब्लास्ट जंगल में हुए हैं, लिहाजा किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. दरअसल, सरगुजा के बलरामपुर जिले के इस क्षेत्र में नक्सली सक्रिय रहते हैं. चुनचुना और पुंदाग वो क्षेत्र हैं, जो झारखंड से लगे हुए हैं लिहाजा यहां झारखंड के नक्सलियों द्वारा वारदातों को अंजाम दिया जाता है.