बलरामपुर: जिले में हो रही बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है. जिले में आए दिन हो रही बेमौसम बारिश से किसानों और राहगीरों को कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों का कहना है कि गर्मी के समय की खेती करने के लिए धूप होना जरूरी है, लेकिन आए दिन हो रही बेमौसम बारिश के कारण वे फसल नहीं लगा पा रहे हैं. अगर इस मौसम में वे फसल लगा भी लेते हैं तो धूप नहीं मिलने से रोपाई नहीं हो पाएगी, जिससे फसल खराब हो जाएगी.