बलरामपुरः जिले में संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. जिला कलेक्टर कुंदन कुमार ने सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के प्रसार को रोकने के लिए दिया था. इस दौरान आपातकालीन सेवाओं को छूट प्रदान किया गया (Weekend lockdown in Balrampur) है.
बलरामपुर में साप्ताहिक बंदी के दौरान दुकानें रहीं बंद
साप्ताहिक बंदी के दौरान जारी गाइडलाइन का पालन व्यवसायियों और दुकानदारों ने किया. व्यापारियों ने प्रशासन का सहयोग करते हुए सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखीं. बंदी के दौरान शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा था. हालांकि कुछ लोग अनावश्यक रूप से सड़कों पर टहलते दिखाई दिये.
यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में भ्रष्ट अफसरों को पनाह दे रहीं सरकारें, कई दागी अधिकारियों के खिलाफ आज तक पूरी नहीं हो सकी है जांच
बलरामपुर में साप्ताहिक बंदी
जिले में साप्ताहिक बंदी के आदेश का पालन कराने को प्रशासन भी सक्रिय है. नगर पंचायत एवं प्रशासनिक अधिकारी नगरीय क्षेत्रों में घूम कर साप्ताहिक बंदी का पालन कराते रहे. साथ ही गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी करते दिखे.
सीमावर्ती जिला है बलरामपुर
बलरामपुर जिला झारखंड, उत्तरप्रदेश एवं मध्यप्रदेश से लगा हुआ सीमावर्ती जिला है. इन राज्यों से लोग खरीदारी करने बलरामपुर आते हैं. यहां के साप्ताहिक बाजारों में बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. यहां कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है, जिसके देखते हुए प्रशासन सक्रिय है.
आपातकालीन सेवाओं को छूट
साप्ताहिक बंदी के दौरान आपातकालीन सेवाओं को जिला प्रशासन के द्वारा छूट दिया गया है. आपातकालीन सुविधाओं में क्लिनिक, अस्पताल एवं मेडिकल स्टोर को छूट प्रदान किया गया है. अन्य सभी दुकानें गाइडलाइन के अनुसार बंद रहीं.