ETV Bharat / state

अयोध्या रामलला के दर्शन करने जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस बलरामपुर में हुई हादसे का शिकार

Bus Overturns In Balrampur रामलला के दर्शन करने अयोध्या जा रही बस हादसे का कोहरे के कारण हादसे का शिकार हो गई. बस पलटने से कई तीर्थ यात्री घायल हो गए हैं.

Bus overturns
बलरामपुर में बस पलटी
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 10, 2024, 11:35 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 12:01 PM IST

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या जा रही बस सुबह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे तीर्थयात्री: इस समय देश में अयोध्या दर्शन करने की होड़ लगी हुई है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मंगलम टूर एंड ट्रेवल्स की बस तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या और वाराणसी में दर्शन करने के लिए जा रही थी. तभी अचानक खरहरा नदी के मोड़ पर तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 42 तीर्थ यात्री सवार थे. इनमें 15 तीर्थयात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है.

कोहरे के कारण हो रहे हादसे: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले दिनों बारिश हुई. जिसके बाद इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. इस वजह से बस पलटने की आशंका जताई जा रही है.

पेंड्रा में घना कोहरा, सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"

बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या जा रही बस सुबह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.

अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे तीर्थयात्री: इस समय देश में अयोध्या दर्शन करने की होड़ लगी हुई है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मंगलम टूर एंड ट्रेवल्स की बस तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या और वाराणसी में दर्शन करने के लिए जा रही थी. तभी अचानक खरहरा नदी के मोड़ पर तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 42 तीर्थ यात्री सवार थे. इनमें 15 तीर्थयात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है.

कोहरे के कारण हो रहे हादसे: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले दिनों बारिश हुई. जिसके बाद इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. इस वजह से बस पलटने की आशंका जताई जा रही है.

पेंड्रा में घना कोहरा, सुबह 10 बजे तक विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर, यातायात और रेल पर असर
भौंकने वाला हिरण, छत्तीसगढ़ के इस जंगल में दिखा दुर्लभ "बार्किंग डियर"
Last Updated : Jan 10, 2024, 12:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.