बलरामपुर: छत्तीसगढ़ के दुर्ग से उत्तरप्रदेश की धर्म नगरी अयोध्या जा रही बस सुबह बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में दुर्घटना का शिकार हो गई. इस सड़क हादसे में 15 तीर्थयात्री घायल हुए हैं. कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं. घायलों को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे तीर्थयात्री: इस समय देश में अयोध्या दर्शन करने की होड़ लगी हुई है. राम लला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही लोग अयोध्या पहुंचने लगे हैं. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मंगलम टूर एंड ट्रेवल्स की बस तीर्थयात्रियों को लेकर अयोध्या और वाराणसी में दर्शन करने के लिए जा रही थी. तभी अचानक खरहरा नदी के मोड़ पर तीर्थयात्रियों से भरी हुई बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. हादसे के दौरान बस में करीब 42 तीर्थ यात्री सवार थे. इनमें 15 तीर्थयात्रियों को चोटें आई हैं. घायलों का इलाज वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में चल रहा है.
कोहरे के कारण हो रहे हादसे: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में पिछले दिनों बारिश हुई. जिसके बाद इन क्षेत्रों में घना कोहरा छाने लगा है. विजिबिलिटी काफी कम होने के कारण गाड़ी चलाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है. इस वजह से बस पलटने की आशंका जताई जा रही है.