बलरामपुर: जिले में इस बार मौसम की वजह से तेंदूपत्ता की खरीदी भी प्रभावित (purchase of tendu leaves) हुई है. बासेन बीट के फड़ मुंशी ने बताया कि लक्ष्य पूरा करने में इस बार मौसम सबसे बड़ा विलेन बन रहा है. मौसम आगे खराब हुआ तो खरीदी भी प्रभावित हो सकती है.
जिले में इस बार बेमौसम बारिश और तूफान का असर दिखा है. इस वजह से तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों में खरीददारों और ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी है. राजपुर वन परिक्षेत्र के बासेन बीट प्रभारी ने करवा स्थित तेंदूपत्ता फड़ में पहुंचकर खरीदी के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उन्होंने यहां पाया कि मौसम की वजह से कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश से तेंदूपत्ता खरीदी पर पड़ा असर, अब तक लक्ष्य की 65 फीसदी खरीदी
तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य नहीं हुआ पूरा
उन्होंने यहां पहुंचकर बोरी सिलने का तरीका भी खरीदारों को समझाया. तेंदूपत्ते को कैसे सुरक्षित रखा जाए इसकी भी जानकारी दी गई. उन्होंने कहा का कि हर वर्ष की तरह इस साल भी तेंदूपत्ता बहुत अच्छा हुआ. लेकिन बारिश के कारण तेंदूपत्ता खरीदी का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा है.