बलरामपुर: नए साल से पहले और साल 2023 के अंतिम दिन बलरामपुर में ठंड और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय सड़कों पर घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
सड़कों पर छाया घना कोहरा: जिले में कोहरे से विजिबिलिटी कम हो गई है. जिसके चलते सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी कम हो गई है. कोहरे के कारण चीजें साफ नहीं दिखाई दे रही है. सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है, जो दोपहर होने तक छटने का नाम नहीं ले रहा. ऐसे में कोहरे से लोगों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है.
कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित: चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से घिरे बलरामपुर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बढ़ती ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है. ठंड से निजात पाने के लिए लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा ले रहे हैं. ठंड के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से भी हिचक रहे हैं. जरूरत पड़ने पर ही घरों से बाहर निकल रहे.
आगामी दिनों में और गिरेगा पारा: रायपुर मौसम विभाग के मुताबिक, अभी दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी रहेगी. शीतलहर चलने की वजह से ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि दिन में अधिकतम तापमान 23-24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है.