बलरामपुर: सामरी में बॉक्साइट उत्खनन का काम सालों से किया जा रहा है. इस मामले में जिला पंचायत के सदस्य अंकुश सिंह ने उत्खनन में लापरवाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत की है. अंकुश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनजीटी, पर्यावरण मंत्री, बिलासपुर हाईकोर्ट और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी की है.
जिला पंचायत सदस्य अंकुश सिंह ने कहा कि बॉक्साइट खनन के नाम पर पेड़ों की अवैध कटाई की जा रही है. जिससे सरकार को लाखों रुपए के राजस्व के साथ पर्यावरण को भी नुकसान हो रहा है.
अंकुश ने ये भी कहा कि हिंडाल्को कंपनी के ढेर सारे उत्खनन क्षेत्र हैं. उन पर उत्खनन में लगातार मनमानी के आरोप भी लगे हैं, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है. जिला पंचायत के सदस्य अंकुश सिंह ने सुधार नहीं होने पर पत्र लिखकर जांच की मांग की है.
पढ़ें : जांजगीर-चांपा: अन्नदाता के सामने जल गई तैयार फसल, फूट-फूट कर रोने लगा किसान
उग्र आंदोलन की चेतावनी
अंकुश सिंह ने एनजीटी और हाई कोर्ट बिलासपुर के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी पत्राचार करते हुए सरकार को लाखों रुपए के रॉयल्टी की चोरी और वनों की अवैध कटाई की शिकायत की है. उन्होंने ये भी कहा कि यहां पर टाटीझरिया और सबाग के इलाके में हिंडालको कंपनी की तरफ से खुदाई किया जा रहा है. अगर इस मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो ग्रामीणों के साथ मिलकर वह उग्र आंदोलन करेंगे.