बलरामपुर: कुसमी ब्लॉक के चिनिया में एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मवेशी चराने गई महिला की दूसरे दिन खोज की गई तो जंगल में महिला का शव मिला. घटना की सूचना कुसमी थाना को दी गई. जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी.
ग्रामीण शव की हालत देखकर महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गला दबाकर हत्या की आशंका जता रहे हैं. जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह महिला मवेशियों को लेकर चराने के लिए पास के जंगल में गई थी.
जंगल में मिला शव
महिला के घर नहीं लौटने के बाद उसके पति उसे ग्रामीणों के साथ उसे ढूंढने के लिए निकाला. जहां रात तक उसका कुछ पता नहीं चला, लेकिन दूसरे दिन सोमवार को जब फिर से उसका पति उसे ढूंढने निकला तो उसे महिला का शव मिला.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
घटना की सूचना मिलने पर कुसमी ब्लॉक के SDOP मनोज तीर्की और थाना प्रभारी नसमुद्दीन ने मौके पर जाकर जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.