बलरामपुर: जिले के ग्राम पंचायत बड़की म्हारी में एक युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम जगदेव बताया जा रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि जगदेव कर्मा त्योहार के बीच शराब पीने के लिए घर गया हुआ था, लेकिन सुबह उसका शव खेत में मिला. शव पर कई जगह चोट के निशान हैं. शरीर पर मिले चोट के निशान से हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि जगदेव की हत्या हुई है या किसी हादसे में उसकी जान गई है, इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग पाएगा.
पुलिस कर रही जांच
फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्य के आधार पर जांच कर रही है. पुलिस की टीम संदिग्धों से पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की बात कही है. छत्तीसगढ़ में हत्या, लूट और चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी वारदातों में कमी नहीं आ रही है.
पढ़ें: शर्मसार रिश्ते: नशीली दवा पिलाकर दिया दुष्कर्म की वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ में हत्या के मामले
- बिलासपुर में बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट. पुलिस ने किया गिरफ्तार.
- कोरिया में पत्नी की हत्या कर फंदे से लटकाने वाला आरोपी पति गिरफ्तार. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ था खुलासा.
- जगदलपुर में युवक की हत्या कर जंगल में फेंका शव. 72 घंटे के अंदर 3 आरोपी गिरफ्तार.
- राजनांदगांव में दुष्कर्म के बाद चार वर्षीय बच्ची की हत्या, युवक गिरफ्तार.
- प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी युवती, छोटी बहन ने देखा तो उतार दिया मौत के घाट.
छत्तीसगढ़ में चोरी की घटना
- 31 अगस्त को रायपुर में लाखों रुपए के टायर की चोरी. आरोपी सरायपाली से गिरफ्तार.
- रायगढ़ में 31 अगस्त को सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट के बाद शराब दुकान में दिनदहाड़े लूट.
- बलौदाबाजार में 30 अगस्त को श्मशान घाट से चिता की राख और अस्थियों की चोरी. FIR दर्ज.
- बिलासपुर में 28 अगस्त को घर से कीमती सामानों की चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.
- कोरबा में 27 अगस्त को दो दुकान और एक मकान में चोरी.
- सूरजपुर में 26 अगस्त को 50 हजार रुपए की चोरी.