ETV Bharat / state

Balrampur crime news : बलरामपुर के पीपरपान में मिला युवक का शव - रामचंद्रपुर विकासखंड

बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र Sanawal police station area अंतर्गत ग्राम पीपरपान निवासी एक युवक का शव मिला Dead body found in Piparpan of Balrampur है. युवक पिछले एक हफ्ते से लापता था. कुंडपान के तालाब में ग्रामीणों ने युवक का शव पत्थरों से बंधा हुआ देखा. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.पुलिस ने सूचना पाकर मौके का मुआयना किया.इसके बाद शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस ने प्राथमिकी जांच के बाद हत्या की आशंका जाहिर की Balrampur crime news है.

Youth killed in Piparpan of Balrampur
बलरामपुर के पीपरपान में युवक की हत्या
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 1:10 PM IST

बलरामपुर : रामचंद्रपुर विकासखंड Ramchandrapur development block के पीपरपान निवासी विनोद यादव की हत्या के बाद शव को कुंडरपान के तालाब में फेंका गया. शव में पत्थर बंधा होने के कारण पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.सनावल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करने के बाद तफ्तीश शुरु की Dead body found in Piparpan of Balrampur है.


कब से लापता था युवक : जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद यादव पिछले 8 दिनों से लापता था. परिजनों ने आसपास ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका.सोमवार को कुंडपान के तालाब में ही विनोद यादव का शव मिला.

तालाब में किसने देखा शव : मृतक विनोद यादव का शव तालाब में मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण रोजाना की तरह तालाब में निस्तारी करने के लिए आए थे. तभी उन्हें तालाब के किनारे एक शव दिखाई दिया. पुलिस Sanawal police station area ने जब मौके पर पहुंचकर शव निकाला तो देखा कि शव को रस्सियों की मदद से पत्थर से बांधा गया है.ताकि वो ऊपर ना आ सके.

पहले भी क्षेत्र में मिला था शव : जिले के सामरी थाना अंतर्गत टाटीझरिया के बॉक्साइट खदान में अंदर की तरफ मौजूद तालाब में एक लाश तैरती हुई मिली थी. ग्रामीणों ने तालाब में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को पानी से निकालकर उसकी जांच शुरू की.इस मामले में महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें- रामानुजगंज में युवक ने की आत्महत्या



हाथ पैर को बांधकर शव को फेंका था : महिला के पैर को रस्सी से बांधा गया है जबकि हाथ को कमर पर कपड़े के सहारे बांधा गया था. पुलिस को प्रारंभिक जांच में महिला की गर्दन टूटी हुई मिली है, जिससे उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की बात कही जा रही है. वहीं महिला की शिनाख्त को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आसपास के थानों से संपर्क किया.लेकिन महिला के मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी.

बलरामपुर : रामचंद्रपुर विकासखंड Ramchandrapur development block के पीपरपान निवासी विनोद यादव की हत्या के बाद शव को कुंडरपान के तालाब में फेंका गया. शव में पत्थर बंधा होने के कारण पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है.सनावल पुलिस ने मामला पंजीबद्ध करने के बाद तफ्तीश शुरु की Dead body found in Piparpan of Balrampur है.


कब से लापता था युवक : जानकारी के मुताबिक मृतक विनोद यादव पिछले 8 दिनों से लापता था. परिजनों ने आसपास ढूंढने की बहुत कोशिश की. लेकिन कहीं उसका पता नहीं चल सका.सोमवार को कुंडपान के तालाब में ही विनोद यादव का शव मिला.

तालाब में किसने देखा शव : मृतक विनोद यादव का शव तालाब में मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीण रोजाना की तरह तालाब में निस्तारी करने के लिए आए थे. तभी उन्हें तालाब के किनारे एक शव दिखाई दिया. पुलिस Sanawal police station area ने जब मौके पर पहुंचकर शव निकाला तो देखा कि शव को रस्सियों की मदद से पत्थर से बांधा गया है.ताकि वो ऊपर ना आ सके.

पहले भी क्षेत्र में मिला था शव : जिले के सामरी थाना अंतर्गत टाटीझरिया के बॉक्साइट खदान में अंदर की तरफ मौजूद तालाब में एक लाश तैरती हुई मिली थी. ग्रामीणों ने तालाब में लाश होने की जानकारी पुलिस को दी थी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा लाश को पानी से निकालकर उसकी जांच शुरू की.इस मामले में महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी थी.

ये भी पढ़ें- रामानुजगंज में युवक ने की आत्महत्या



हाथ पैर को बांधकर शव को फेंका था : महिला के पैर को रस्सी से बांधा गया है जबकि हाथ को कमर पर कपड़े के सहारे बांधा गया था. पुलिस को प्रारंभिक जांच में महिला की गर्दन टूटी हुई मिली है, जिससे उसकी हत्या कर लाश को तालाब में फेंकने की बात कही जा रही है. वहीं महिला की शिनाख्त को लेकर पुलिस अधिकारियों ने आसपास के थानों से संपर्क किया.लेकिन महिला के मामले में किसी भी तरह की कोई जानकारी हासिल नहीं हो सकी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.