ETV Bharat / state

Balrampur News: भीषण गर्मी और बारिश की बेरुखी से कन्हर नदी सूखी, पेयजल का संकट गहराया - भीषण गर्मी और बारिश की बेरुखी

Condition Of Kanhar River रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी का हाल बेहाल है. भीषण गर्मी की वजह से नदी पूरी तरह से सूख गई है. इस वजह से इलाके में पेयजल की समस्या पैदा हो गई है. पशु और पक्षियों का हाल भी बेहाल है.

Condition Of Kanhar River is miserable
रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी सूखी
author img

By

Published : Jun 20, 2023, 3:48 PM IST

बलरामपुर: रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी इस भीषण गर्मी में पूरी तरह से सूख चुकी है. शहर की 25 हजार की आबादी, पेयजल आपूर्ति के लिए कन्हर नदी पर ही निर्भर है. जून का आधा महीना बीत जाने के बाद भी अब तक क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है.इसका सीधा असर कन्हर नदी पर भी पड़ा है.

कन्हर नदी के सूखने से लोग परेशान: शहर के वरिष्ठ नागरिक धनंजय पाठक ने कहा कि "पहले ऐसे हालात नहीं होते थे और साल भर नदी में पानी रहता था. लेकिन अब वनों की कटाई ,प्रदूषण और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ की वजह से बारिश नहीं हो रही है. पशु पक्षियों को बूंद बूद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गर्मी के खतरनाक रूप से लोग परेशान हैं . कन्हर नदी का यह रूप हमने पहले कभी नहीं देखा है, जो हाल के कुछ वर्षों में दिखाई पड़ रहा है. नदी में पानी पहले कभी सूखती ही नहीं थी. बस ऊपर से पानी की धार पतली हो जाया करती थी. गंगा दशहरा के समय से फिर नदी में पानी का स्रोत आने लगता था. "

बारिश नहीं होने से क्षेत्र का ग्रउंड वाटर लेवल गिरा: पहले के समय में आषाढ़ महीना शुरू होते ही बरसात होना निश्चित माना जाता था. परंतु अब पहले का समय नहीं रह गया. आषाढ़ का आधा से अधिक महीना गुजर जाने के बाद भी बरसात की आस लगाए लोग आसमान की ओर निहारते नजर आ रहे हैं. किसान खेती के आस में बैठा हुआ है. कृषि संबंधित दुकानों में लोग अभी तक नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि जब तक बढ़िया बरसात नहीं होती. खाद, बीज और अन्य कृषि सामान को खरीदने के बारे में लोग नहीं सोचते. बरसात नहीं होने से नगर की जीवनदायिनी कन्हर नदी भी कई महीनों से पूरी तरह सूख गई है. जिससे नगर का जल स्तर इतना कम हो गया है कि कई कुएं, हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं. लोग पानी को लेकर काफी परेशान हो गए हैं.

Balrampur: बलरामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी किसान पर पड़ी दोहरी मार
Balrampur News: आजादी के बाद पहली बार बलरामपुर के पुंडांग में सड़क निर्माण
Balrampur latest news : बलरामपुर के इस गांव में आजादी के सात दशक बाद पहुंचा पानी, कामयाब हुआ जल जीवन मिशन !

पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में कन्हर नदी जीवनदायिनी का काम करती है. मार्च से नदी में पानी का जल स्तर खत्म हो रहा था. जून महीने में नदी का जल स्तर पूरी तरह खत्म हो चुका है. नदी सूख चुकी है. ऐसे में अब लोगों को बारिश पर ही आस है.

बलरामपुर: रामानुजगंज की जीवनदायिनी कन्हर नदी इस भीषण गर्मी में पूरी तरह से सूख चुकी है. शहर की 25 हजार की आबादी, पेयजल आपूर्ति के लिए कन्हर नदी पर ही निर्भर है. जून का आधा महीना बीत जाने के बाद भी अब तक क्षेत्र में बारिश नहीं हुई है.इसका सीधा असर कन्हर नदी पर भी पड़ा है.

कन्हर नदी के सूखने से लोग परेशान: शहर के वरिष्ठ नागरिक धनंजय पाठक ने कहा कि "पहले ऐसे हालात नहीं होते थे और साल भर नदी में पानी रहता था. लेकिन अब वनों की कटाई ,प्रदूषण और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ की वजह से बारिश नहीं हो रही है. पशु पक्षियों को बूंद बूद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. गर्मी के खतरनाक रूप से लोग परेशान हैं . कन्हर नदी का यह रूप हमने पहले कभी नहीं देखा है, जो हाल के कुछ वर्षों में दिखाई पड़ रहा है. नदी में पानी पहले कभी सूखती ही नहीं थी. बस ऊपर से पानी की धार पतली हो जाया करती थी. गंगा दशहरा के समय से फिर नदी में पानी का स्रोत आने लगता था. "

बारिश नहीं होने से क्षेत्र का ग्रउंड वाटर लेवल गिरा: पहले के समय में आषाढ़ महीना शुरू होते ही बरसात होना निश्चित माना जाता था. परंतु अब पहले का समय नहीं रह गया. आषाढ़ का आधा से अधिक महीना गुजर जाने के बाद भी बरसात की आस लगाए लोग आसमान की ओर निहारते नजर आ रहे हैं. किसान खेती के आस में बैठा हुआ है. कृषि संबंधित दुकानों में लोग अभी तक नहीं पहुंच रहे हैं क्योंकि जब तक बढ़िया बरसात नहीं होती. खाद, बीज और अन्य कृषि सामान को खरीदने के बारे में लोग नहीं सोचते. बरसात नहीं होने से नगर की जीवनदायिनी कन्हर नदी भी कई महीनों से पूरी तरह सूख गई है. जिससे नगर का जल स्तर इतना कम हो गया है कि कई कुएं, हैंडपंप पूरी तरह सूख गए हैं. लोग पानी को लेकर काफी परेशान हो गए हैं.

Balrampur: बलरामपुर में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से सब्जी किसान पर पड़ी दोहरी मार
Balrampur News: आजादी के बाद पहली बार बलरामपुर के पुंडांग में सड़क निर्माण
Balrampur latest news : बलरामपुर के इस गांव में आजादी के सात दशक बाद पहुंचा पानी, कामयाब हुआ जल जीवन मिशन !

पशु पक्षियों के लिए गर्मी के मौसम में कन्हर नदी जीवनदायिनी का काम करती है. मार्च से नदी में पानी का जल स्तर खत्म हो रहा था. जून महीने में नदी का जल स्तर पूरी तरह खत्म हो चुका है. नदी सूख चुकी है. ऐसे में अब लोगों को बारिश पर ही आस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.