ETV Bharat / state

बलरामपुर: कलेक्टर ने सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, स्वास्थ्य विभाग के काम को सराहा - Naxalite affected areas of Balrampur

बलरामपुर कलेक्टर श्याम धावड़े ने जिले के सुदूर नक्सल प्रभावित ग्राम पंचयात सबाग पहुंचकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य संबंधित जानकारी ली. इसके अलावा CRPF कैंप भी पहुंचे. कलेक्टर ने वहां अधिकारियों से नक्सली गतिविधियों के बारे में ली जानकारी.

Naxalite affected areas of Balrampur
सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 10:28 PM IST

बलरामपुर: जिले के कुसमी विकासखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर श्याम धावड़े ने दौरा किया है. कलेक्टर धावड़े ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचयात सबाग पहुंचकर वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही ग्राम पंचायत के सरंपच से शासन की जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन और CRPF के अधिकारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली.

Gram panchayat sabag
अस्पताल की व्यवस्था देखकर कलेक्टर जाहिर की खुशी

कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों से ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर धावड़े ने स्वास्थ्य अधिकारी से रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों और स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले संस्थागत प्रसव के बारे में पूछा. कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों का हौसला अपजाई की और क्षेत्र के लोगों को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.

यहां कार्य करना चुनौतीपूर्ण

स्वास्थ्य अधिकारी अनिल पाठक और कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज इलाज के लिए आते हैं. साथ ही यहां प्रत्येक महीने 10 से 15 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया जाता है. स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र और आवागमन की सुविधा न होने से यहां कार्य करना चुनौतीपूर्ण है. मोटर बाइक एम्बुलेंस ही इस क्षेत्र के मरीजों को लाने और ले जाने का कारगर साधन है. चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेन रोड तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भूमि समतलीकरण और बाउण्ड्रीवाॅल कराने का आग्रह किया.

जल्दी सड़क निर्माण कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और परिसर में भूमि समतलीकरण और बाउण्ड्रीवाल के लिए शीघ्र प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सबाग की सरपंच कैलासो नगेशिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने शासन के जनकल्याणकारी योजना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सरपंच और सचिव को निर्देश दिए कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति बिना राशन कार्ड के न रहे. उन्होंने पंचायत सचिव को ग्रामीणों को जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने और ग्राम सरपंच का प्रत्येक कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए.

Naxalite affected areas of Balrampur
सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर

नक्सल गतिविधियों की ली जानकारी

कलेक्टर ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से फसल गिरदावरी और शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली. तत्पश्चात कलेक्टर श्याम धावड़े सबाग स्थित CRPF कैंप पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए उनकी ओर से किए गए सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया.

Primary Health Center Sabag
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स से की चर्चा

नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह

अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गर्मी के समय में क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे पेयजल और निस्तार के लिए समस्या होती है. उन्होंने कलेक्टर से पास के नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह किया. कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा. इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एन के वासनिक सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

बलरामपुर: जिले के कुसमी विकासखंड के सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का कलेक्टर श्याम धावड़े ने दौरा किया है. कलेक्टर धावड़े ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचयात सबाग पहुंचकर वहां संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही ग्राम पंचायत के सरंपच से शासन की जनकल्याणकारी योजना के क्रियान्वयन और CRPF के अधिकारी से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली.

Gram panchayat sabag
अस्पताल की व्यवस्था देखकर कलेक्टर जाहिर की खुशी

कलेक्टर श्याम धावड़े ने स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत स्वास्थ्य अधिकारी और कर्मचारियों से ग्रामीणों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधा के बारे में जानकारी ली. कलेक्टर धावड़े ने स्वास्थ्य अधिकारी से रोजाना ओपीडी में आने वाले मरीजों और स्वास्थ्य केंद्र में होने वाले संस्थागत प्रसव के बारे में पूछा. कलेक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्था को देखकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों का हौसला अपजाई की और क्षेत्र के लोगों को निःस्वार्थ भाव से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने को कहा.

यहां कार्य करना चुनौतीपूर्ण

स्वास्थ्य अधिकारी अनिल पाठक और कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन 15 से 20 मरीज इलाज के लिए आते हैं. साथ ही यहां प्रत्येक महीने 10 से 15 गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव कराया जाता है. स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य केंद्र में प्रर्याप्त मात्रा में दवाई उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्र और आवागमन की सुविधा न होने से यहां कार्य करना चुनौतीपूर्ण है. मोटर बाइक एम्बुलेंस ही इस क्षेत्र के मरीजों को लाने और ले जाने का कारगर साधन है. चिकित्सा अधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेन रोड तक सड़क निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने और स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भूमि समतलीकरण और बाउण्ड्रीवाॅल कराने का आग्रह किया.

जल्दी सड़क निर्माण कराने के दिए निर्देश

कलेक्टर श्याम धावड़े ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से सड़क निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ करने और परिसर में भूमि समतलीकरण और बाउण्ड्रीवाल के लिए शीघ्र प्रकरण तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत सबाग की सरपंच कैलासो नगेशिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने शासन के जनकल्याणकारी योजना के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने सरपंच और सचिव को निर्देश दिए कि पंचायत में कोई भी व्यक्ति बिना राशन कार्ड के न रहे. उन्होंने पंचायत सचिव को ग्रामीणों को जल्द राशन कार्ड उपलब्ध कराने और ग्राम सरपंच का प्रत्येक कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिए.

Naxalite affected areas of Balrampur
सुदूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे कलेक्टर

नक्सल गतिविधियों की ली जानकारी

कलेक्टर ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से फसल गिरदावरी और शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल रहा है या नहीं इस संबंध में जानकारी ली. तत्पश्चात कलेक्टर श्याम धावड़े सबाग स्थित CRPF कैंप पहुंचे. वहां उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों और सुरक्षा के संबंध में जानकारी ली. अधिकारियों ने क्षेत्र के भौगोलिक स्थिति की जानकारी देते हुए उनकी ओर से किए गए सुरक्षा के उपाय के बारे में बताया.

Primary Health Center Sabag
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स से की चर्चा

नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह

अधिकारियों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि गर्मी के समय में क्षेत्र का जल स्तर काफी नीचे चला जाता है, जिससे पेयजल और निस्तार के लिए समस्या होती है. उन्होंने कलेक्टर से पास के नाले में स्टापडेम बनाने का आग्रह किया. कलेक्टर ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के अधिकारी से निरीक्षण कर प्रस्ताव तैयार करने को कहा. इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री जितेन्द्र देवांगन, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद जायसवाल, अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एन के वासनिक सहित अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.